Saturday 31 December 2022

पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान के लिए जल स्रोतों को विकसित करना हमारी प्राथमिकता- चौधरी

पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान के लिए जल स्रोतों को विकसित करना हमारी प्राथमिकता- चौधरी
 
- विधायक हरीश चौधरी ने कुंभाणियो की हौदी में हाल ही में खोदे गये ट्यूबवेल का अवलोकन और ग्राम पंचायत सिंगोंडिया के चेनाणियो पुरोहितों की ढाणी में नये ट्यूबवेल की खुदाई का शुभारम्भ किया।
दिव्य पंचायत 
बाड़मेर/बायतु। पंजाब कांग्रेस प्रभारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी शनिवार को कुंभाणियों की हौदी में खुदाए गए ट्यूबवेल से निकले मीठे पानी को पुराने बने जलस्रोत व पम्पिंग हाउस से जोड़कर सुचारू किए जाने पर उसका अवलोकन किया। इस दौरान चौधरी को स्थानीय ग्रामीणों ने पम्प हाउस की रिपेयरिंग करने, भीमड़ा से कुंभाणियों की होदी तक पाइप लाइन की मरम्मत करवाने व प्रेशर बढ़ाने की मांग की जिस पर जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर त्वरित समस्या के समाधान के निर्देश दिए। 
वहीं हाल ही में खुदाई गए ट्यूबवेल के पानी से आधा दर्जन गांवों मे पानी की सप्लाई हो रही है। इससे आगे बढ़ाते हुए भीमड़ा का पानी इस स्रोत के साथ मे जुड़ने से दर्जनों गांवों में पानी की समस्या से राहत मिल सकेगी। इसके बाद विधायक हरीश चौधरी ने ग्राम पंचायत सिंगोडिया के चेनाणियो पुरोहितों की ढाणी में नये ट्यूबवेल की खुदाई का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान के लिए स्थानीय स्रोतों को विकसित करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है।

No comments:

Post a Comment

dp