Saturday, 31 December 2022

आमजन की मांग को लेकर किया मौका निरीक्षण।

आमजन की मांग को लेकर किया मौका निरीक्षण।
दिव्य पंचायत
मकराना। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना  के अधिशाषी अभियंता  दीपक मान्डन के निर्देशानुसार मालियों की ढाणी में आमजन  ने सीवर लाइन डालने की मांग को लेकर आरयूआईडीपी के सहायक निर्माण अभियंता सूरज सिंह केप के बीएल गोठवाल एलएनटी के राजेश पाल के द्वारा मौका निरीक्षण कर लादूराम चौहान, विजेंद्र सिंह जितेंद्र बागड़ी को बताया कि यह एरिया हमारे सीवर लाइन प्रमाणित कार्य मानचित्र में दर्शाया नहीं गया है। पुन:इस एरिया का मानचित्र बनाकर उच्च अधिकारी आरयूआईडीपी जयपुर कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा। उच्च अधिकारियों के मिले आदेशानुसार आपकी मांग पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily