Sunday 22 January 2023

शारीरिक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर को जनता की मांग पर 3 दिन और बढ़ा कर 25 जनवरी तक शिविर में जांच कार्य किया जाएगा

बालोतरा। महावीर इंटरनेशनल बालोतरा एवं महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र के तत्वाधान में में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय विशाल संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर को जनता की मांग पर 3 दिन और बढ़ा कर 25 जनवरी तक शिविर में जांच कार्य किया जाएगा।              
केंद्र अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता ने बताया कि संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर में शरीर के विभिन्न जांच के माध्यम से जो रियायती दर पर विश्व स्तरीय था। यरोंकेयर लेब  मुंबई द्वारा महावीर इंटरनेशनल बालोतरा, वीरा केंद्र द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजन सराहनीय है।  महावीर इंटरनेशनल अपेक्स अन्तर्राष्ट्रीय ‌उपाध्यक्ष ओम बांठिया ने बताया कि जनता की बेहद मांग पर शिविर समय सीमा को बढ़ाकर 25 जनवरी  तक किया गया है । संरक्षक पारसमल भंडारी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के  साथ ही जैन नवयुवक मंडल, कृष्णा सेवा संस्थान ,विप्र फाउंडेशन ,महेश्वरी पंचायत समिति ,महाराजा अग्रसेन फाउंडेशन ,माली समाज, ब्राह्मण स्वर्णकार समाज, प्रजापति जागृति संस्थान, घांची, समाज यश क्लब के   पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं ,जो सराहनीय है। 
थायरोकेयर लेब मुंबई के विकास शर्मा ने बताया कि भगवान महावीर वाचनालय बालोतरा में प्रातः 6:00 से 11:00 तक जांच की जा रही है एवं घर से रक्त जांच के लिए भी व्यवस्था रखी गई है। एवं आवश्यक जांच रियायती दरों पर रखी गई है ।बालोतरा इंटरनेशनल महावीर इंटरनेशनल केंद्र  उपाध्यक्ष गौतम दाती ने बताया कि शिविर में सुरेश गोठी , पवन नाहटा,  धर्मेंद्र दवे, महावीर बोकड़िया, हीरालाल प्रजापति, भूपत मंडोत, बाबूलाल मेहता, वीरा केन्द्र सहित विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारी से सेवा प्रदान कर रहे हैं।



,

No comments:

Post a Comment

dp