Sunday 22 January 2023

सहकारी समिति व्यवस्थापक यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बायतू। सहकारी समिति व्यवस्थापक यूनियन बाड़मेर ने बायतु विधायक एवं पूर्व मंत्री हरीश जी चौधरी को सौंपा ज्ञापन। इस दौरान बायतु विधानसभा क्षेत्र के व्यवस्थापको ने समितियों में नियुक्त समस्त कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर नियमितीकरण करते हुए समस्त कर्मचारियों का नियोक्ता निर्धारण कर कॉमन कैडर गठन करने, बैंक में रिक्त ऋण पर्यवेक्षक पदों पर व्यवस्थापको की पदोन्नति कर ऋण पर्यवेक्षक नियुक्त करने एवं सहकारी समिति के कर्मचारियों को बैंक कर्मी या राज्य कर्मचारी बनाने की पैरवी की। 
साथ ही विधायक महोदय को बताया कि राज्य में 7432 ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा किसानों को फसली ऋण वितरण, खाद बीज, उपभोक्ता सामग्री का वितरण, समर्थन मूल्य खरीद केंद्र सहित राज्य के किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर प्रत्येक योजना को धरातल पर क्रियान्वित करने का कार्य सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा किया जाता है, लेकिन सरकार द्वारा  हर बार पैक्स लैंप्स कर्मचारियों को सरकार द्वारा अनदेखा कर दिया जाता है।
 इस पर विधायक महोदय ने समिति कर्मियों की मांगो पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।  इस दौरान यूनियन के जिला कार्यकारिणी सदस्य डूंगरराम बाना गिड़ा, दुर्गाराम कालेवा, दुदाराम बायतू भीमजी, रेवताराम रिडियातालर, जिला प्रचार मंत्री रोशनखां बड़नावा जागीर, श्रवणसिंह पाटोदी, इदेखां नवोड़ाबेरा, नरेशकुमार रिछोली, नरेन्द्रकुमार नवातला, मनोहरसिंह जाजवा सहित पाटोदी, गिड़ा, सवाऊ पदमसिंह, बायतू एवं  बाटाडू शाखा के दर्जनों व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily