Monday, 23 January 2023

चौहान बने करणी सेना बालोतरा के जिलाध्यक्ष

चौहान बने करणी सेना बालोतरा के जिलाध्यक्ष
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा . श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यालय में राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी विस्तार को लेकर बैठक आयोजित हुई।
बाड़मेर जिला प्रभारी मनोहर सिंह गुगड़ी ने बताया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्रसिह कटार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सचिव उमरावसिंह जोधा के राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें संगठन में सक्रियता व निस्वार्थ भाव से कर रहे आसुसिंह चौहान को बालोतरा जिले के जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
राष्ट्रीय सचिव उमरावसिंह जोधा ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष आसूसिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा संघठन के लिए तन मन से कार्य करे साथ ही 2 अप्रैल को जयपुर में आयोजित विशाल कार्यक्रम में मजबूत भागीदारी निभाने की अपील की।
इस दौरान नरपतसिंह उमरलाई, जितेंद्रसिंह चिड़िया, शंभूसिंह पिंडारण, अर्जुनसिंह सोढा, पाबुसिंह रेवाड़ा, मनोहरसिंह उमरलाई, महेंद्रसिंह बागावास आदि सदस्यों ने फोन पर बधाई देकर संगठन के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने की बात कही।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily