सामुदायिक सभा भवन का किया शिलान्यास
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जसोल। स्थानीय वार्ड संख्या 14 मनणावास स्थित मेघवाल समाज भवन के पास सामुदायिक हॉल का शिलान्यास बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल व जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान द्वारा किया गया।
सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि विधायक मदन प्रजापत के विधायक कोटे से 5 लाख रुपये की लागत से सभा भवन का निर्माण होगा। इस अवसर पर प्रधान भगवत सिंह जसोल द्वारा प्रधान कोटे से रोड़ की घोषणा की है। साथ व जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान द्वारा सभा भवन की चारदिवारी, टांका व टाइल लगवाने की घोषणा की।
इस अवसर पर सरपंच चौहान ने कहा कि विकास कार्यो में कोई कमी नही रखी जायेगी। विधायक कोष से जसोल में सबसे अधिक कार्य जसोल में हुए है। वार्ड 14 से सरपंच चुनाव में मुझे बड़ा समर्थन मिला। उसका कर्ज चुकाने हेतु हरसंभव हर व्यक्ति, हर समाज, हर संगठन की मदद करूँगा। इस दौरान सभी ने श्रमदान किया। इस अवसर पर वार्डपंच लिखमसिंह राजपुरोहित, पूर्व उपसरपंच भूराराम मेघवाल, सांवलराम मेघवाल, नगाराम मेघवाल, बंशीलाल, नरसिंगराम, गिरधारीराम, लेखराज, ठेकेदार खेताराम मेघवाल, माणक गहलोत, भोलाराम आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment