बाड़मेर का चर्चित कॉमेडियन मारपीट के मामले में गिरफ्तार
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बाड़मेर। मारपीट करने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्द ेषानुसार श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री धर्मेन्द ्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के निकट
सुपरविजन में सुरजभानसिंह उ.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 89 दिनांक 11.10.2022 धारा 143, 341, 323, 325, 382, 427, 308 भादसं पुलिस थाना बाखासर में मारपीट करने के मामले में मुलजिम निम्बाराम को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण:- कानाराम जाति जाट निवासी डिण्डावा पुलिस थाना बाखासर ने थाना पर एक
लिखित रिपोर्ट दी की मेरा पुत्र पा ेकरराम खारवी माता मेले स े वापस घर आ रहा था कि सरदह मदावा में
मुलजिम निम्बाराम पुत्र भैराराम व धर्माराम पुत्र अचलाराम जातियान जाट निवासीयान र ंगवाली वाले एक कैम्पर गाड़ी में तीन अन्य व्यक्यियों क ें साथ आये व मेरे प ुत्र पोकरराम की गाड़ी क े आड़े फिरकर रूकवाकर पेाकरराम पर जानलेवा हमला किया व गाड़ी क े षिषे व एक मोर्बाइ ल तोड़ दिया व उसक े पास से 4200 रूपये ले गय े जिस पर प्रकरण दर्ज कर अन्व ेषण षुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाही:- पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता स े लेत े हुए दिये गये निर्द ेषानुसार श्री
स ुरजभानंिसह उ.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे गहन अन ुसंधान करत े
हुए अभियुक्त निम्बाराम पुत्र भैराराम जाति जाट उम्र 34 साल निवासी र ंगवाली पुलिस थाना बाखासर हाल
बलद ेव नगर बाड़मेर क े विरूद्व अपराध प्रमाणित पाये जान े पर अभियुक्त निम्बाराम को गिरफतार किया गया।
प्रकरण में अन ुस ंधान जारी है। ष्
पुलिस टीमः-
01. श्री सुरजभानसिंह उ.नि.प ु. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर
02. श्री रतनलाल हैड कानि. 771 पुलिस थाना बाखासर
03. श्री बाब ुलाल हैड कानि. 804 पुलिस थाना बाखासर
04. श्री महिपालसिंह हैड कानि. डीसीआरबी बाड़मेर
05. श्री रमेश कानि. 1453 आस ुचना अधिकारी पुलिस थाना बाखासर
06. श्री रमेष कुमार कानि. 1562 पुलिस थाना बाखासर
07. जगदीष कानि. 1193 पुलिस थाना बाखासर
08. भरोसीराम कानि. चालक 1171 पुलिस थाना बाखासर
09. ल दिन ेष कुमार कानि. 1747 पुलिस थाना बाखासर
10. श्री लक्ष्मणसिंह कानि. 1746 पुलिस थाना बाखासर
11. श्री ओमप्रकाष कानि. डीसीआरबी बाड़मेर
No comments:
Post a Comment