Monday 6 February 2023

बाड़मेर जिले के 23 ग्राम विकास अधिकारियांे को 17 सीसीए में चार्जशीट

प्रधानमंत्री आवास निर्माण मंे अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर
23 ग्राम विकास अधिकारियांे को 17 सीसीए मंे चार्जशीट
बाड़मेर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मंे कम प्रगति मंे अपेक्षित सुधार कर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देशांे के उपरांत आवश्यक सुधार नहीं होने पर 23 ग्राम विकास अधिकारियांे को 17 सीसीए मंे चार्जशीट दी गई है। इन ग्राम विकास अधिकारियांे को आगामी 15 दिवस मंे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। ऐसा नहीं करने पर राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 1971 के नियम 24 के उल्लंघन के तहत कार्यवाही की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कम प्रगति वाली ग्राम पंचायतांे के ग्राम विकास अधिकारियांे की बैठक लेकर कई मर्तबा अपेक्षित सुधार लाने एवं शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। उनके मुताबिक 1 फरवरी को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि बाड़मेर जिले की विभिन्न पंचायत समितियांे की 23 ग्राम पंचायतांे के ग्राम विकास अधिकारियांे ने उच्चाधिकारियांे के निर्देशांे के उपरांत भी आवास निर्माण संबंधित अपेक्षित उपलब्धि हासिल नहीं की है। आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करने पर पाया गया कि इन ग्राम विकास अधिकारियांे की ओर से आवास निर्माण के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही के साथ उच्चाधिकारियों के निर्देशांे की पालना नहीं करने की श्रेणी में आता है। इसको गंभीरता से लेते हुए 23 ग्राम पंचायतांे के ग्राम विकास अधिकारियों को राजस्थान सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण अपील, नियम 17 के तहत आरोप पत्र जारी किए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई ने बताया कि धनाउ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत एकलिया धोरा के ग्राम विकास अधिकारी रोहिताश्च, जालीला के नारायण राम, धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोठाला के दीपाराम, अरणियाली के दमाराम सुथार, चेनपुरा के अशोक कुमार, भीमथल के भोमाराम,मीठड़ा खुर्द के विरधाराम, फागलिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत के मीठड़ी के ग्राम विकास अधिकारी हाकमदान, भंवरिया के नरेन्द्र कुमार, गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दानपुरा के ओमप्रकाश,खारड़ा भारतसिंह की ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती गैरो, गुड़ामालानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरटावा के अचलाराम चैधरी, रामजी का गोल फांटा के अचलाराम चैधरी, पायलाकला की तालबानियांे की ढाणी के ग्राम विकास अधिकारी मालाराम, सेड़वा मंे पांधी का निवाण ग्राम विकास अधिकारी किशनलाल जाखड़, शिव मंे पोशाल के हनुमानसिंह मीणा, बालासर के गोपाल सिंह, सिणधरी मंे खरंटिया के भीयाराम, लुखांे की ढाणी के पोकर राम एवं सिणधरी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी भीयाराम, आडेल मंे बांड ग्राम पंचायत के जय किशन, मंगले की बेरी के हरीश कुमार, चैहटन ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी पेमाराम को 17 सीसीए के तहत चार्जशीट जारी की गई है।

No comments:

Post a Comment

dp