Monday 6 February 2023

विधायक प्रजापत रहे क्षेत्र के दौरे पर, पारलू में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में लिया भाग

विधायक प्रजापत रहे क्षेत्र के दौरे पर, पारलू में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में लिया भाग
बालोतरा (बाड़मेर)। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत रहे क्षेत्र के दौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सरकार की  योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम के  स्कूलों को खोलकर गांव गरीब किसान के लिए अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश मिल सके जिसको लेकर उन्होंने सरकारी  अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी विद्यालय खोलकर आमजन को सुविधा प्रदान की जिसको लेकर महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पारलु में वार्षिक उत्सव एंव पुस्कार वितरण समारोह में पचपदरा  विधायक मदन प्रजापत ने शिरकत की।
 वही विद्यालय का निरक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए वही विद्यालय द्वारा अथितियो का माला साफा पहनाकर बहुमान किया गया नन्हे  मुन्ने बच्चो ने दी एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति वही विधायक द्वारा बच्चो को पुरस्कार देकर भामाशाह का बहुमान किया गया वही राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र पारलु में विधायक कोटे से सीबीसी मशीन भेट की थी जिसका विधायक मदन प्रजापत ने फीता काटकर सीबीसी मशीन का उद्घाटन किया गया।
वही अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया इस दौरान विधायक नगे पैर दिखे जो काटे दार घाच ककरी में चलते दिखे पिछले दस महीने से बालोतरा जिला बनाने के प्रण से बिना चैपल पहने चल रहे है जब तक जिला नही बनेगा तब तक पैदल चलेंगे। 
वही विधायक ने कहा की आगामी बजट में मुख्यमंत्री बालोतरा को जिला बनायेगे  पूर्ण विश्वास है में उनका लाडला विधायक हु आज तक मेने जो मांगा उन्होंने मुझे दिया कभी किसी सीज की कमी नहीं आने दी अब नही का सवाल ही नहीं होता पूर्ण विश्वास है इस बजट में जिला बनेगा अगर नही बना तो अगला कदम चुनाव नही लड़ने को कहा मगर उनको पूर्ण विश्वास है 40 वर्षो से जिले की मांग है वो पूरी होगी।
 उस बालोतरा सिवाना खुशी का दिन होगा वह दिन दिवाली से कम नहीं होगा  मुख्यमंत्री का लाडला विधायक के सपने को मुख्यमंत्री पूरा करेंगे पूर्ण विश्वास है वही इस दौरान कनाना सरपंच चेंनकरण सिंह,  युवा नेता रमेश पटेल ,घनश्याम दास वैष्णव , चेनाराम चौधरी , प्रधानाचार्य गणेशा राम गोदारा ,व्याख्याता कैलाश भाटी,गोमाराम ,सहित विद्यालय स्टाप ,चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विक्रम राजपुरोहित  डॉक्टर अक्षय पटेल सोनाराम चौधरी ओम प्रकाश शर्मा कृष्ण चंद्र अरोड़ा देवीलाल भील निर्मल कुमारी सहित कर्मचारी  गणमान्य लोग रहे मौजूद वही मंच संचालन व्यख्याता कैलाश भाटी ने किया। 

No comments:

Post a Comment

dp