Tuesday 21 February 2023

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने पचपदरा रिफाइनरी का दौरा कर आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में ली जानकारी

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने पचपदरा रिफाइनरी का दौरा कर आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में ली जानकारी
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का दौरा कर प्रगति समीक्षा बैठक में भाग लिया, आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी ली तथा दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पचपदरा/बालोतरा (बाड़मेर).
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी मंगलवार को संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के दौरे पर रहे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार को रात्रि विश्राम जोधपुर में करने के बाद सुबह जल्दी जोधपुर से रवाना हुए और पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का निरीक्षण करने पहुंचे। संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में आगमन पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के नेतृत्व में डोली गांव में स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इसके बाद केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने रिफाइनरी अधिकारियों से प्रगति समीक्षा बैठक में आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। कैलाश चौधरी ने बताया कि पचपदरा में बनने वाली यह रिफाइनरी एशिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी हैं, जिसका 50 फीसदी कार्य पूर्णता की ओर हैं।
 इस परियोजना में प्रति वर्ष 9 मिलियन टन रिफाइनिंग क्षमता और 2 मिलियन टन प्रति वर्ष पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स क्षमता की योजना बनाई गई है। साथ ही इस रिफाइनरी के माध्यम से 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

dp