Wednesday 8 March 2023

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र में बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई रबी की फसलों का लिया जायजा

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र में बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई रबी की फसलों का लिया जायजा 

संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के चौखला गांव में पहुंचकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का लिया जायजा, प्रभावित किसानों से किया संवाद, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बायतु।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बुधवार को संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में ग्राम पंचायत चौखला के खेतों में पहुंचकर बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई रबी की फसलों का जायजा लिया तथा प्रभावित किसानों से संवाद किया। केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने इसको लेकर संबंधित प्रशासनिक एवं कृषि अधिकारियों तथा फसल बीमा कम्पनी के अधिकारियों को क्षेत्रवार फसल खराबे का आकलन करके प्रभावित किसानों को जल्दी मुआवज़ा राशि दिलवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण साथ में उपस्थित रहे।
खेतों में पहुंचकर खराब हुई फसलों का जायजा लेने एवं प्रभावित किसानों से संवाद करने के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार से भी आग्रह करता हूँ कि अपनी ओर से स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द निर्देशित करवाकर गिरदावरी रिपोर्ट मंगवाए तथा मुआवजा राशि के लिए अपना हिस्सा घोषित करके शीघ्र ही रिपोर्ट केंद्र सरकार को भिजवाए। ताकि केंद्र सरकार भी जल्द प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि जारी करके राहत प्रदान कर सके। बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की हर संभव मदद करना जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा कर्तव्य है।

No comments:

Post a Comment

dp