पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Thursday, 10 August 2023
पूर्व सैनिक।परिषद की जोधपुर प्रान्त बालोतरा इकाई का गठन
Baalotra. में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जोधपुर प्रान्त में बालोतरा इकाई का गठन प्रान्त अध्यक्ष मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित VSM द्वारा किया गया।जिसमें समस्त पूर्व सैनिकों ने बढ़चढकर भाग लिया।केप्टीन प्रताप सिंह को संरक्षक और केप्टीन भोमा राम जी चौधरी को इकाई संयोजक पद की जिम्मेदारी दी गई। सभी पूर्व सैनिकों ने अपनी -अपनी समस्याओं को सबके सामने रखा,जैसे पेंशन सम्बन्धी,सैनिक आराम गृह ,जिला सैनिक बोर्ड,पूर्व सैनिकों को रोजगार सम्बन्धी समस्या,कैंटीन व्यवस्था,मेडिकल सम्बन्धी समस्या आदी विभिन्न सैनिकों की समस्याओ पर विचार-विमर्श किया।जिसमें कैपटन भोमाराम चौधरी कैप्टन प्रताप सिंह,कैप्टीन मोहन राम जी, कैप्टन देवा राम लखारा कैप्टन हनुमंत सिह सूबेदार पी आर चौधरी कैप्टन जैयसिह हवलदार ठाकरा राम चौधरी हवलदार भीमा राम नायब सुबेदार खरथा राम सारण नायब सूबेदार वाला राम गोदारा नायक अणदाराम नायब सूबेदार दुदाराम भाटिथा और समस्त पूर्व सैनिक जिला बालोतरा के लोगों ने हिस्सा लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment