Friday 24 November 2023

संस्थान द्वारा स्वीप के तहत संचालित मतदान जागरूकता वाहनों की अलख



शत प्रतिशत मतदान को लेकर आमजन को जागरूक कर रहे 45 प्रचार वाहन
दिव्य पँचायत
जसोल- लोकतंत्र के महाउत्सव में श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोलधाम) भी स्वीप के साथ मिलकर आम लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के कार्य में जुटा हुआ है। तीन दिन पूर्व मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुरू किए गए प्रचार वाहनों से विधानसभा क्षेत्र पचपदरा सहित बाड़मेर जिले के मतदाताओं में जागरूकता का संचार हुआ है। 

उसी कड़ी में अब प्रचार वाहनों की संख्या 14 से बढ़ाकर 45 कर दी गई। जो पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के गांवों, ढाणियों में जाकर मतदान की अलख जगाने का कार्य कर रहे है। बालोतरा रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार (पचपदरा विधानसभा क्षेत्र) व संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्रसिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू किए प्रचार प्रसार वाहनों से लोगो को मतदान करने की अपील की जा रही है। आज होने वाले मतदान में सभी अपने कामो को छोड़ बूथ पर मतदान करे का सन्देश इस प्रचार-प्रसार वाहनों के माध्यम से कोने- कोने तक पहुँचाया जा रहा है| साथ ही ये प्रचार-प्रसार वाहन दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने में भी सहयोग करेंगे। तथा निर्वाचन अधिकरियों को जरुरत की सामग्री लाना-ले जाना की असुविधा ना हो इसके लिए भी ये वाहन तत्पर रहेंगे| संस्थान स्वीप के माध्यम से बाड़मेर जिले के समस्त मतदाताओं से राष्ट्रहित हित में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आव्हान करता है।

No comments:

Post a Comment

dp