Sunday, 10 December 2023

नन्हे बच्चों को पिलाई पोलियों की दवा

नन्हे बच्चों को पिलाई पोलियों की दवा
बालोतरा। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला राजकीय नाहटा हॉस्पिटल में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रीक रीजनल कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश बांठिया एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष कैलाश गर्ग ने भी नन्हें नन्हें बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई। क्लब अध्यक्ष कैलाश गर्ग ने बताया कि जि़ला राजकीय नाहटा हॉस्पिटल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस गहलोत से वार्ता कर पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान में सहयोग का विश्वास व्यक्त किया एवम गत 25 वर्षो में पल्स पोलियों आभियान में सहयोग की जानकारी देते हुए भविष्य में भी पुर्ण भूमिका निभाने की बात कही।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily