पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Sunday, 10 December 2023
नया बस स्टैंड रोड पर पसरा अंधेरा, रोड़ लाईटे पडी खराब कोई समाधान नही
नया बस स्टैंड रोड पर पसरा अंधेरा, रोड़ लाईटे पडी खराब कोई समाधान नही
बालोतरा। शहर के नया बस स्टैंड रोड़ की रोड़ लाईटे पिछले लम्बे समय से खराब पड़ी है। रोड़ लाईटें खराब होने से राहगिरों के साथ-साथ शाम के समय घूमने आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
नया बस स्टैंड और एलआईसी रोड की स्ट्रीट लाईट खराब होने से आमजन परेशान हैं लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं। बस स्टैंड पर देर रात तक बसों के आवागमन के साथ-साथ लोगों की आवाजाही रहती हैं, लेकिन लाईटे खराब होने से अंधेरे से परेशान होना पड रहा हैं, साथ रोड पर स्थिज दुकानदान भी अंधेरे के चलते परेशान नजर आ रहे हैं। एलआईसी रोड एक महत्वपूर्ण रोड होने से प्रशासन को समय रहते व्यवस्थाएं सुधारनी चाहिए ताकि आमजन को परेशानियों का सामना नही करना पड़े।
अंधेरे में चोर उठाते हैं फायदा
रोड लाईट नही होने से चोर भी सक्रीय हो जाते हैं, दुकानों के आगे खडी साईकिल, मोटरसाईकिल को पार कर ले जाते हैं, यहां दुकानों के आगे कई बार चोरी की वारदाते भी हो चुकी हैं। चोर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग जाते हैं।
्रइनका कहना हैं-
रोड़ लाईटे खराब होने से सूरज ढलते ही अंधेरा छा जाता हैं, लोग सडक़ पर चलने से कतराते है। हमे दुकान के बाहर भी अंधेरे से परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
हरीसिंह, दुकान संचालक नया बस स्टैंड रोड
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment