पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Sunday, 20 October 2024
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बालोतरा नगर की नंदनवन शाखा में विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन संपन्न
बालोतरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बालोतरा नगर की नंदनवन शाखा द्वारा विजयदशमी उत्सव और पथ संचलन का कार्यक्रम आज सामुदायिक भवन, हाउसिंग बोर्ड बस्ती में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 पूज्य सनातन जी महाराज चैनपुरा और बालोतरा जिले के जिला कार्यवाह बाबूलाल जी सणप उपस्थित रहे, जिन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया।
धर्म और संरक्षण पर बल
कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन से हुई, जिसमें सनातन जी महाराज ने अपने संबोधन में अहिंसा परमो धर्म की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक हिंसा भी परम धर्म है। सनातन जी महाराज ने अपने समाज सेवा के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 1 लाख 11 हजार नंदी बैलों के संरक्षण और पोषण का संकल्प लिया है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि हिंदू समाज को संगठित होकर एक दिशा में कार्य करना चाहिए।
पथ संचलन और स्वागत
कार्यक्रम के अंत में सह जिला कार्यवाह शैतान सिंह कोटेचा ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, और पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन किया। संचलन के दौरान मार्गों पर हिंदू समाज के लोगों ने स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। संचलन संघ की प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ, जिसमें नंदनवन शाखा के लगभग 150 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। घोष की ताल पर संचलन सभी मार्गों से गुजरा, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और संगठन की भावना का माहौल बन गया। कार्यक्रम में संघ के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खबरे बालोतरा जिले की दिनभर की हलचल
जलदाय विभाग का अभियान जारी, 8 अवैध कनेक्शन विच्छेद किए बालोतरा। जलदाय विभाग के अवैध जल कनेक्शन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment