पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Sunday, 20 October 2024
सैनिक स्कूल के छात्रों ने जसोल माँ के किए दर्शन
सैनिक स्कूल के छात्रों ने जसोल माँ के किए दर्शन
बालोतरा। महाराजा हनवंतसिंह सैनिक स्कूल, जोधपुर के 66 छात्रों का दल जसोलधाम पहुंचा। जंहा उन्होंने जगतजननी राज राजेश्वरी श्री राणीसा भटियाणीसा के दर्शन पूजन किए। साथ ही श्री कल्याणसिंह, श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह, श्री लाल बन्नासा, श्री भेरूजी एवं श्री खेतलाजी के दर्शन कर अपने भविष्य को लेकर मंगल कामनाएं की।
इनसे की मुलाकात
दर्शन उपरांत छात्रों ने संस्थान समिति सदस्य कुँ. हरिश्चंद्र सिंह जसोल से मुलाकात की। तथा छात्रों ने उन्हें अपने भविष्य की तैयारी के बारे अवगत कराया। इस मुलाकात के दौरान कुँ. हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने समस्त छात्रों को उज्ज्वल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी तथा मेहनत एवं लगन के साथ शिक्षा एवं खेलों में आगे बढऩे को लेकर हौशला अफजाई की।
ग्रहण किया मां का प्रसाद
संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्र सिंह जसोल से मुलाकात के बाद समस्त छात्रों ने जसोल धाम प्रांगण स्थित छत्तीशी कौम में बिना किसी भेदभाव के एक जगह बैठकर भोजन करने की व्यवस्था को लेकर बनी भोजनशाला में आकर अनुशासन के साथ जसोल मां को भोग लगा अन्न पूर्णा प्रसादम ग्रहण किया।
इन्होंने कहा छात्रावास अधीक्षक सूबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि पहली बार जसोलधाम पहुंचने पर मन आनन्दित हो उठा तथा माँ के दर्शनों ने मन को मोहित कर दिया। सभी छात्रों ने माँ के दर्शन पूजन कर अपने खुशहाल जीवन व समृद्धि की कामना के साथ ही अध्ययन में उच्च सफलता को लेकर कामना की। यंहा के वातावरण में पहुंचने वाला प्रत्येक श्रद्धालु धाम को निहार रहा है।
यह रहे मौजूद
इस दौरान संस्थान सचिव गजेंद्रसिंह जसोल, समिति सदस्य गुलाबसिंह डंडाली व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बाड़मेर जेतमालसिंह राठौड़, जोगसिंह, भूपतसिंह असाड़ा, सूबेदार मेजर मनोहरसिंह, शिक्षिका रिनी हाडा, लक्ष्मी कँवर, नीतू देवड़ा सहित महाराजा हनवंतसिंह सैनिक स्कूल, जोधपुर के 66 छात्र मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment