कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ मंदिर पाटोत्सव कार्यक्रम
शोभा यात्रा में निकली भव्य झांकियां
पाटोदी। मैकाणियों की ढाणी स्थित चामुंडा माता एवं राधाकृष्ण मंदिर का तीन दिवसीय पाटोत्सव भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु हो गया हैं। महंत उँकार भारती व निरजंन भारती महाराज के सानिध्य में शुरु हुए प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा शुरु हुई जो पाटोदी कस्बे में प्रवेश करते हुए मुख्य बाजार, जीनगरों का वास, ठाकुरजी के मंदिर होते हुए बस स्टेण्ड, राजकीय अस्पताल होते हुए मैकाणियों की ढाणी स्थित मंदिर प्रांगण में जाकर विसर्जित हुई।
झांकियों ने मनमौहा:
आयोजनकर्ता पुरखाराम चांदोरा ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न देवताओं के रूप की झांकियों ने भक्तों का मन मोहा, इस दौरान कृष्ण-राधा, जगदम्बा मां, भगवान श्रीगणेश, हनुमान, लक्ष्मी देवी की झांकी काफी सराहनिय रही। इस दौरान भजन गायक रमेश पटेल द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। मंत्रोच्चार के साथ शुरु हुए धार्मिक कार्यक्रमों में गणपति पूजन, मातृका पूजन, पुण्या वाचन, वास्तु योगनी, क्षेत्रपाल, नवग्रह पूजन, ब्राह्मण पूजन, अग्रि स्थापना, ग्रह शांती तथा शाम के समय आरती मंत्र, पुष्पांजलि आचार्य पंडित जुगलकिशोर दवे व अन्य विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन व कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
ये रहे उपस्थित:
इस दौरान मेहराराम, हड़मानाराम, भंवरलाल, मोहनलाल, जसराज, विशनाराम, तगाराम, मिश्राराम, बाबूलाल, मगाराम, केसाराम, बस्तीराम, देमाराम, चम्पालाल, पारसमल, बंशीलाल प्रजापत, अनोपाराम, सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment