Tuesday 14 November 2017

बीएसएफ का सेक्टर लेवल क्रास कंट्री स्पेशल टूर्नामेंट आयोजित



बीएसएफ का सेक्टर लेवल क्रास कंट्री स्पेशल टूर्नामेंट आयोजित

बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल अंतर वाहिनी सेक्टर लेवल क्रॉस कंट्री  स्पेशल टूर्नामेंट का आयोजन 63 वीं वाहिनी की ओर से  किया गया।  बारह किलोमीटर की क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता राज पॉवर प्लांटए भादरेश ;बाड़मेरद्ध से  शुरु हो कर  फायरिंग रेंज जालीपा में समाप्त हुई। इसमें बाड़मेर सेक्टर की सभी वाहिनियों  की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में 01 अधिकारीए 01 अधीनस्थ अधिकारी और 04 जवानए कुल 24 कार्मिकों ने भाग लिया लिया। टीम अस्पर्धा में 115 वीं वाहिनी ने प्रथम एवं 63 वीं वाहिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कियाए वहीं एकल स्पर्धा में 151वीं वाहिनी के आरक्षक गौतम कुमार ने प्रथम और 115 वीं वाहिनी के आरक्षक राजीव कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा व्यतिगत स्पर्धा  में स्थान पाने वाले शीर्ष तीनों धावकों को मैडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में उपमहानिरीक्षक गौतम ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। साथ ही सुरक्षा बलों में शारीरिक तथा मानसिक मजबूती के लिए  खेलकूद एवं इस तरह के आयोजन को आवश्यक बताया। इस अवसर पर कमांडेंट श्याम कपूरए एस एस सेहरावतए प्रदीप कुमार शर्मा के अलावा सभी वाहिनियों से बड़ी संख्या में अधिकारीए अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat