आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष बनकर पहली बार बालोतरा आने पर मांजू का स्वागत
अंतर्राष्टीय ओलम्पिक धावक खेताराम सियाग के आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम
बालोतरा। आदर्श जाट महासभा के बाडमेर जिलाध्यक्ष बनकर पहली बार बाड़मेर आगमन पर करनाराम मांजू स्वागत किया गया। जयपुर में महासभा के प्रांतीय अधिवेशन में बाड़मेर जिलाध्यक्ष की घोषणा करते हुए समाज सेवी एवं पत्रकार करनाराम मांजू को जिम्मेदारी सौंपी गई। सोमवार को मांजू जयपुर से बाड़मेर पहुचे थे, वहां पर सामाजिक कार्यक्रमों के भाग लेने के बाद मंगलवार प्रात: बालोतरा पहुंचे। इस दौरान राजस्थान आदर्श जाट स्टूडेंट यूनियन के प्रेदशाध्यक्ष नेमाराम गोदारा व जिलाध्यक्ष अन्नराज गोदारा का बालोतरा पहुंचने पर शुभचिंतकों, मित्रों व समाज बंधुओं ने मांजू का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। स्वागत समारोह अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक धावक खेताराम सियाग के मुख्य आतिथ्य में रखा गया। इस अवसर पर मांजू ने कहा कि महासभा के प्रेदश नेतृत्व द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई हैं इसे सभी समाज बंधुओं के सहयोग से एवं मार्गदर्शन से निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। उन्होने कहा कि आदर्श जाट महासभा एक गैर राजनीतिक संगठन हैं, जिसका एक ही उद्देश्य हैं कि जाट समाज राजनीतिक, समाजिक, शैक्षणिक क्षेत्र मे प्रगति करे। समाज में एक रूपता लाने, नई ऊर्जा देने के लिए आदर्श जाट महासभा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को जागृत करने का प्रयास कर रही हैं। आगामी दिनों में बाडमेर जिले में भी जाट चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर समाज सेवी जीयाराम जाखड, पुरखाराम सारण, सालूराम गोदारा, खीयाराम, बंशीलाल जांगू, गणेश काकड़, मोहित चौधरी, अधिवक्ता चुनाराम जाखड, हुक्माराम जाखड चाबा, किशन कडवासरा जानियाना, खेताराम सारण हिरा की ढाणी, गोरधनराम चौधरी, विरेन्द्र सारण रूपजी राजा बेरी, धन्नाराम भंूकर कंवरली, गजेन्द्र गोदारा चिडिय़ा, कुंभाराम लेगा सिणधरी, शिवलाल पूनिया, कुभाराम संाई गिडा, सुखाराम सैन, ओमप्रकाश गोदारा भांडियावास, जगदीश सऊ, खोखसर पश्चिम, पूनामाराम, मनोज भींचर, मोहन डेलू, कुभाराम सारण, सवाईराम सऊ दानपुरा, मूलाराम प्रजापत, गोविंद वैष्णव, प्रेमाराम जांणी बाटाडू सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
फोटो:- आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू का स्वागत करते हुए।
No comments:
Post a Comment