Sunday 5 November 2017

सरकार दोहरी नीति बंद करे: चौधरी

सरकार दोहरी नीति बंद करे: चौधरी
निजी विद्यालय संचालकों की आयोजित हुई बैठक, 24 दिसम्बर को होगा प्रतिभाओं का सम्मान
बाड़मेर
स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े निजी विद्यालय संचालकों की जिला स्तरीय बैठक श्री गणेष विद्या मंदिर षिवकर रोड़ में स्कूल शिक्षा परिवार बीकानेर के सचिव उम्मेदसिंह रौतेला, जिला प्रभारी आनन्द जे थोरी, जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान आगामी 24 दिसम्बर को स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े निजी विद्यालय के छात्रों का जिला स्तरीय सम्मान समारोह भव्य स्तर पर करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में अधिक से अधिक विद्यालयों को संगठन में जोड़ने और आरटीई का भुगतान एवं डाईस कोड़ सम्बंधित समस्याओं को लेकर विचार-विमर्ष किया गया। इस दौरान बीकानेर सम्भाग सचिव उम्मेदसिंह रौतेला ने कहा कि सरकार निजी विद्यालयांे के साथ दोहरी निति अपनाकर जो भेदभाव कर रही है उसे बंद करें। निजी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी राजस्थान सरकार के ही है, समय रहते सरकार सम्भल जायें अन्यथा इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेष जाटोल ने दिसम्बर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मान समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं जिला प्रभारी आनन्द जे थोरी ने आरटीई, पोर्टल सहित निजी विद्यालय के संचालको को होने वाली समस्याओं अवगत करवाते हुए समाधान से अवगत करवाया।  इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रेम सिंह महेचा ने कहा कि सभी विद्यालय संचालकों से सदस्य शुल्क लिया जायें। वहीं संरक्षक नारायण खत्री ने कहा कि सम्मान समारोह को भव्य रूप दिया जायें वहीं अधिक से अधिक इसका प्रचार कर जिम्मेदारी सौंपी जायें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जालमसिंह, दीपाराम टांक, महामंत्री प्रेमसिंह महेचा, गंगाराम चौधरी, जिला प्रवक्ता लक्ष्मण टाक, सिणधरी ब्लाॅक प्रभारी दुर्गाराम पंवार, आसूराम चैधरी, राजेन्द्र कुमार, श्याम सुंदर गौड़, हरिष शर्मा, प्रदीप चंदाणी, पुनमाराम चैधरी, अमराराम, सालूराम, अरषद, सोहनलाल, पुखराज, खेताराम चैधरी, लाधाराम काकड़, सवाई राम सारण, नासीर खान, ओमप्रकाष, डालूराम सुथार, रमेष प्रजापत, गोमाराम, खेराजराम चैधरी, रेखाराम, गोमाराम नैण, नगाराम, उतमचंद चैधरी, देवाराम पंवार, खगोडाराम, गगनसिंह सहित कई विद्यालय संचालक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat