Friday 15 December 2017

सुइयां मेले में श्रद्धालु सेवारत रथ रवाना
उपखण्ड अधिकारी चौधरी ने दिखाई हरि झंडी
बालो
तरा। सेवा से प्रमार्थ की प्राप्ति होती है मानव जीवन में परोपकार का विशेष महत्व है जो हाथ सेवा के लिए उठते हैं वे सदैव पवित्र होते हैं यह उद्गार बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी ने जयगुरुदेव संगत बालोतरा के द्वारा सुईयां पोषण चोहटन हेतु  श्रद्धालु सेवार्थ शिविर रथ को हरी झंडी दिखाते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि नशा मुक्त शाकाहार जीवन श्रेष्ठ विकल्प है इस अवसर पर जयगुरुदेव संगत के प्रवक्ता खियाराम चौधरी ने कहा कि सेवा से  भाईचारा  अपनापन  महसूस होता है  नशे से  मानव में  शारीरिक व मानसिक  विकृति होती है  शाकाहार तथा सेवा से  तनावमुक्त  सकारात्मक  ऊर्जा का विकास  संभव है  कार्यक्रम में  बजरंग कड़वासरा  ने कहा  की  जयगुरुदेव संगत के द्वारा  चलाया जा रहा  नशा मुक्ति  शाकाहार  प्रचार अभियान  व सेवा के लिए किए गए कार्य अनुकरणीय हैं  इस अवसर पर  अतिथियों ने  जयगुरुदेव संगत के रथों को हरी झंडी दिखाकर  चौहटन  में आयोजित होने वाली  सुईया पोषण मेले  हेतु  सेवार्थ रवानगी  दी गई। कार्यक्रम में पारसमल भंडारी ,खेताराम प्रजापत छगनलाल माली सुखराम सारण पूराराम  पुनड़, छात्रसंघ अध्यक्ष हिंदू सिंह भाटी , पुष्कर शर्मा किशन लाल बोराणा, जगदीश भार्गव,  पूनमाराम पालीवाल, जोगाराम भाम्भू, सहित कई लोग सुईयां पोषण मेले हेतु सेवार्थ कैम्प जयगुरुदेव रथों के साथ रवानगी की गई। खींयाराम चौधरी 9828622048

No comments:

Post a Comment

dp