शौर्य दिवस के रूप में मनाया महाराजा सूरजमल का बलिदान
बालोतरा। शहर के वीर तेजाजी छात्रावास में अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल का 254 वें बलिदान दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। आदर्श जाट महासभा के तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों ने महाराज सूरजमल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू ने कहा कि भारतवर्ष के अजेय योद्धा रहे इन्होने मुगलो, मराठो को हराया तथा भरतपुर को अजेय रखा। इस दौरान राजस्थान आदर्श जाट यूनियन के जिलाध्यक्ष अन्नराज गोदारा, जोगाराम, पुरखाराम सारण, बाबूलाल बेरड, जगदीश जाखड़, जसराज सारण, मनोज भींचर, जेताराम गोदारा, भंवरलाल सारण, बंशीलाल जांगू, ओमप्रकाश बेरड, सीपी जाट, प्रभुराम डेलू सहित कई जने उपस्थित रहे।
फोटो:- महाराज सूरजमल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।
No comments:
Post a Comment