Tuesday, 26 December 2017

बजरी पर रोक हटाने की मांग को लेकर बेरोजगार कमठा मजदूरों का प्रदर्शन

बजरी पर रोक हटाने की मांग को लेकर बेरोजगार कमठा मजदूरों का प्रदर्शन


उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बालोतरा। बजरी खनन पर रोक हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को निमार्ण कार्य से जुडे मजदूरों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। मंगलवार प्रात: बडी संख्या में कमठा मजदूर डाक बगले पहुंचे तथा यहां पर सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर मजदूरों को संबोधित करते हुए ठेकेदार भंवरलाल भाटी ने कहा कि मजदूर अपने हक की लडाई के लिए संगठित रहे तथा बजरी खनन पर रोक को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बजरी पर रोक होने से निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक बेराजगार हो गये हैं, उनका अपना परिवार पालना मुश्किल हो गया हैंं, सरकार को रोक हटवाने के लिए कोर्ट में मजबूत पैरवी करनी चाहिए ताकि जल्द से जल्द रोक हट सके। इस दौरान थार कमठा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू ने पंजीकृत श्रमिकों के पिछले दो तीन सालों से लम्बित 800 विवाह सहायता योजना के आवेदनों का निस्तारण करवाने की मांग रखी। डाक बंगले से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए मजदूर उपखंड कार्यालय पहुंचे तथा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने कहा कि मांग पत्र को राज्यसरकार के पास पहुंचाया जायेगा। चौधरी ने निर्माण श्रमिकों को पंजीयन करवाने के साथ-साथ विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान थार कमठ मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू, मांगीलाल बोस, प्लासतर ठेकेदार पुरखाराम सारण, जोगाराम, मांगीलाल बोस, केहराराम प्रजापत, सालूराम गोदारा, अमराराम राठौड़, डालूराम, छगन जोगसन, गणेश काकड, धींगडऱाम, गटूनाथ सहित बड़ी संख्या में कमठा मजदूर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily