Monday 25 December 2017

सामाजिक एकता, संगठन की मजबूती और सबको साथ लेकर विकास का आह्वान महाराजा सूरजमल शौर्य दिवस समारोह

सामाजिक एकता, संगठन की मजबूती और सबको साथ लेकर विकास का आह्वान
महाराजा सूरजमल शौर्य दिवस समारोह


जयपुर। अखिल भारतीय महाराजा सूरजमल जाट महापंचायत की ओर से विश्व के सिरमौर भारत भूमि के अजेय महायोद्धा महाराजा सूरजमल का 254वां बलिदान दिवस शौर्य दिवस समारोह के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें सामाजिक एकता, संगठन की मजबूती और सबको साथ लेकर विकास का आह्वान किया। महाराजा सूरजमल शौर्य दिवस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी थे और अध्यक्षता बायतु विधायक एवं अखिल भारतीय महाराजा सूरजमल जाट महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि रा’यसभा सांसद रामनारायण डूडी, उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी, टोंक जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पद्मश्री देवेन्द्र झाझडिय़ा, कारगिल हीरो दिगेन्द्र सिंह, सीकर यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवां, रामस्वरूप लाम्बा, श्वेता सिंह समेत गणमान्य जन मौजूद थे।

समारोह में महाराजा सूरजमल जाट महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष ज्ञानाराम रणवा ने स्वागत उद्बोधन दिया और बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने धन्यवाद दिया। समारोह में महाराजा सूरजमल का जयपुर में स्मारक बनाने, अलीगढ़ (मध्यप्रदेश) में महाराजा सूरजमल पार्क का नामकरण करने, विद्याधर नगर स्टेडियम का नाम महाराजा सूरजमल के नाम करने, जेडीए की नींदड़ आवासीय योजना का नाम महाराजा सूरजमल के नाम घोषित करने, महाराजा सूरजमल के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के लिए प्राधिकरण बनाने और रा’य सरकार की योजनाओ में महाराजा सूरजमल का नाम जोडऩे का मांग पत्र राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम केंद्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी को दिया और प्रस्ताव पारित किया। समारोह में तीन बेटियों को आर.ए.एस. बनाने वाली मीरा देवी, क्रिकेटर आकाश चौधरी, अन्तर्राष्ट्रीय धावक खेताराम सियाग, निशानेबाज शानू चौधरी, आशा झाझडिय़ा, नरसाराम का विशेष सम्मान किया गया।

No comments:

Post a Comment

dp