सड़क के पेचवर्क में महज खानापूर्ती
नेताओ के चहेते ठेकेदारों पर नही होती कार्रवाई
जालोर। प्रदेश में घटिया सड़क निर्माण और पेचवर्क के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है, चाहे सीमावर्ती जिला बाड़मेर हो या जैसलमेर या फिर जालोर हर जगह सड़कों के पेचवर्क में धांधली बरती जा रही है। अधिकांश सड़कों का पेचवर्क का काम जकनप्रतिनिधियो के चहेतों ठेकेदारो या फिर रिश्तेदारों के द्वारा किया जा रहा है, जालोर की जाखड़ी धानोल रानीवाड़ा सड़क के ही ये हाल है जहाँ पर पेचवर्क में महज खानापूर्ति की जा रही है।
No comments:
Post a Comment