जिन्दगी में फूल ही फूल नही, काटे भी होते है-रिजवी
राज्यमंत्री अशरफ अली ने की जलसो में शिरकत
बाड़मेर। जिलानी जमात की तरफ से गडरारोड, खडीन, देताणी, हिण्डिया में जलसे आयोजित हुए। जलसे में मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद ने आवाम से मुखातिब होते हुए अपनी तकरीर में कहा जिन्दगी में फूल ही फूल नही होते है, काटे भी होते है, जोश में होश कभी नही खोना चाहिए। हमें सभी को इन्सानियत की खिदमत करनी चाहिए। उन्होने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम ने फरमाया वतन की मोहब्बत ही ईमान का आधा हिस्सा हैं। इस हिन्दुस्तान के लिए कई मुसलमान व उल्माए किराम ने अपनी कुर्बानी देकर गुलामी की जन्जिरों से आजाद कराया। हम अपने मुल्क के सामने अंगुली उठाने वाले को बर्दाश्त नही करेंगे। मेरा इस्लाम ने यह कहा कि हज पढोगे तो हज का सबाब मिलेगा और किसी चलते हुए के राह में काटा हटा दिया तो हज अकबरी का सबाब मिलता जो सबसे बडा हज हैं। इस मौके पर राजस्थान उर्दू अकादमी के चेयरमेन राज्यमंत्री अशरफ अली ने कहा कि आज तालिम का दौर हैं, अपने बच्चो को शिक्षा से जोडे और उच्च शिक्षा देकर अपने समाज का नाम रोशन करें। इस मौके पर जिलानी जमात के सदर हाजी इदरीश, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष नाथु खा समेजा, चीफ खलीफा हाजी सखी मोहम्मद, सिद्धिक खा मंगलिया, गुलाम धनवानी, फरीद खान खडीन, दरिया खान, मुराद खान हिण्डिया सहित कई लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment