Thursday, 11 January 2018

रिफाइनरी के शिलान्यास को लेकर राज्यमंत्री अली अल्पसंख्यको क गांव-गांव पहुंचे


रिफाइनरी के शिलान्यास को लेकर राज्यमंत्री अली अल्पसंख्यको क गांव-गांव पहुंचे



नवोडाबेरा। 16 जनवरी को रिफाइनरी के शिलान्यास व प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी
मोदी के बाड़मेर आगमन पर राजस्थान उर्दू अकादमी के चेयरमेन राज्यमंत्री
अशरफ अली गुरूवार को बायतु व पचपदरा विधानसभा क्षेत्रों मे अल्पसंख्यक
क्षेत्रों में दौरा किया। अली ने बडनवा जागिर, रिशोली, केसरपुरा,
नवोडाबेरा, नया बेरा, पचपदरा व बालोतरा शहर में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं
की बैठक ली व पीले चावल देकर नरेन्द्र मोदी के सभा में आने का न्योता
दिया। उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष नाथु खां समेजा,
जिला प्रवक्ता बच्चु खा कुम्हार, नगर अध्यक्ष पीर मोहम्मद कोटवाल, सरपंच
अमरे खान, सरपंच अबु खान, सरपंच साबु खान, बालोतरा मण्डल अध्यक्ष युनुस
खान, जिला उपाध्यक्ष अनवर हाडा, साबिर पार्षद सहित कई कार्यकर्ता साथ थे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily