बाडमेर-जैसलमेर में मोबाईल कनेक्टीवटी बढाने की मांग को लेकर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने की रेल एवं दूर संचार मंत्री से मुलाकात
सांसद चौधरी ने मांग रखी है कि बाडमेर-जैसलमेर जैसे विषम भौगालिक एवं मरूस्थलीय क्षेत्रों के लिए निर्धारित मांग दण्डों में शिथिलता प्रदान कर सुविधाऐ ंउपलब्ध करवाने हेतु विशेष पैकेज दे ताकि यहा की जनता भी मुख्यधारा से जुड सके। साथ ही इन हार्ड स्टेशनों पर अधिकारियों के 80 प्रतिशत पद रिक्त है उन पदों को भरा जावे ताकि जो संसाधन उपलब्ध है उनका पुरा प्रयेाग कर जनता को बेहतरीन सेवाऐं प्रदान की जा सके।
No comments:
Post a Comment