Wednesday 11 April 2018

परेउ पीएचसी उद्घाटन को लेकर गरमाई राजनीति

परेउ पीएचसी उद्घाटन को लेकर गरमाई राजनीति



कांग्रेस का आरोप भाजपा सरकारी कामों में करती हैं राजनीति विधायक ने जाहिर की अनभिज्ञता

गिडा। आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परेउ के उद्घाटन को लेकर भाजपा-कांग्रेसी नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये। कांग्रेस ने सरकारी कार्यक्रम में राजनीति करने का आरोप लगाये हुए कहा कि भाजपाई नेता सरकारी कार्यक्रम को अपनी पार्टी का कार्यक्रम बनाकर जनता को भ्रमिक करने का प्रयास कर रही हैं इसे बर्दाश्त कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए कहा कि गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पूरे कार्यक्रम को राजनीतिक रूप देने का प्रयास किया तथा मुझे प्रभारी चिकित्सक द्वारा आमंत्रण मिलने के बाद राजनीतिक दबाव में कार्यक्रम तक को रद्द करने का बताया गया लेकिन मेरे द्वारा इस संबंध में जानकारी जुटाने पर कार्यक्रम यथावत होने की जानकारी मिलने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर पूरे कार्यक्रम को राजनीतिक रूप देने से बचाया। प्रधान कहा कि हम नाम पट्टिकाओं में नाम होने या नही होने से खुश नही होते हैं लेकिन सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक रूप देना कहां तक उचित हैं। प्रधान डेलू के व्यक्व्य का जवाब देते हुए बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि मुझे इस प्रकार की जानकारी नही हैं, वैसे मुझे किसी भी सरकारी कार्यक्रम में राजनीति करने इच्छा नही हैं, यह नाम लिखने व नही लिखने की परिपाटी उन्ही के द्वारा शुरू की गई हैं।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat