बालोतरा में राजस्व मंत्री को लगा करारा झटका
पंचायत समिति प्रधान पद पर तीसरी बार बैठे कांग्रेस के ओमप्रकाश
पूर्व विधायक मदन प्रजापत की कूटनीति के आगे सब फैल
बालोतरा। बालोतरा पंचायत समिति प्रधान सीट को लेकर पिछले लंबे समय से भाजपा व कांग्र्रेस नेताओं के बीच उठा पटक चल रही है। दोनों ही दलों के नेता सरकार व न्यायालय में चक्कर लगाकर इस सीट को लेकर मूंछ की लडाई पर तुले हुए है। शुक्रवार को फिर कांग्रेस नेताओं व पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रधान पद पर ओमप्रकाश भील ने तीसरी बार कार्यभार ग्रहण किया। भील के फिर से पद भार ग्रहण करने को लेकर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी को करारा झटका दिया हैंँ। भाजपाईयों ने अपना उल्लू सिधा करने के लिए लम्बे समय तक आदेश को भी रोके रखा आखिर में 6 अप्रेल को प्रधान ने फिर से अपना पदभार ग्रहण किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा डीबी स्पेशल अपील रट सं या 98 /2018 ओमाराम ऊर्फ ओमप्रकाश भील बनाम राजस्थान सरकार व अन्य मे 25 जनवरी 2018 को पारित अंतरिम निर्णय/ आदेश की पालना के लिए शासन उप सचिव( विधि) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान जयपुर के पत्रांक 851, 27 फरवरी 2018 के अनुसरण में मु य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर के पत्रांक 2335, 20 मार्च 18 द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश भील ने शुक्रवार को पंचायत समिति बालोतरा के प्रधान पद पर कार्य भार ग्रहण किया।पूर्व विधायक मदन प्रजापत, नगर परिषद सभापति रतन खत्री, उपसभापति राधेश्याम माली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवर लाल भाटी ने ओमप्रकाश भील को प्रधान की कुर्सी पर बैठा कर मालाएं पहनाई वह मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रजापत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने पद व सत्ता का दुरुपयोग करने वाले भाजपाई नेताओं को अब अपनी कुटिल चालों से बाज आ जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी में अनुसूचित जनजाति वर्ग का अन्य उ मीदवार होने के बावजूद अल्पमत के भाजपाई को दो बार प्रधान पद पर बैठाकर राजनीति की गरिमा तथा स्वयं अपने शाख को गिराया है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य गोतम माली, जिला परिषद सदस्य ओम भाटीया, पूर्व सरपंच भगवत सिह जसोल, पूर्व सरपंच कु पाराम पंवार, पार्षद चंपालाल माली, नरसिंह प्रजापत, रामेश्वर प्रजापत, नेमीचंद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment