Saturday, 12 February 2022

चुनावों में किए वादों को पूरा कर जनता को राहत देना उद्देश्य-शाले मोहम्मद

 चुनावों में किए वादों को पूरा कर जनता को राहत देना उद्देश्य-शाले मोहम्मद

पोकरण/ जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पोकरण नगर पालिका क्षेत्र में कराए गए 178.25 लाख की लागत के सड़क निर्माण, नवीनीकरण एवं रिपेयर के कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं नव गठित ग्राम पंचायत पदमपुरा के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद मंत्री ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जालोड़ा के क्रमोन्नत पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर चयनित छात्रों को साईकिल वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कि चुनावों के दौरान किये वादो को पूरा करने के लिए शिद्दत से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 वर्ष के कार्यकाल में 2 वर्ष कोरोना ने खराब किये इसके बावजूद भी क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, परिवहन विभाग को लेकर बड़े कार्य कर क्षेत्र को विकास की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जिला परिवहन कार्यालय पोकरण में शुरू हो चुका है, उप जिला अस्पताल के साथ क्षेत्र की विभिन्न सीएचसी, पीएचसी में सुविधाओं के विस्तार को लेकर बड़े कार्य किए हैं। पूर्ववर्ती सरकार के वक्त बंद की गई स्कूलों को पुनः शुरू कराने के साथ कई स्कूलों का क्रमोन्नत करवाया गया है। ब्लॉक मुख्यालय पर राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, कॉलेज एवं छात्रावास शुरू किए हैं। भणियाणा ब्लॉक मुख्यालय पर अल्पसख्यकों के लिए राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को नजदीकी बेहतर सुविधाएं देने के लिए ग्राम पंचायतों का गठन किया है, जहां हर प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्प हैं। मंत्री ने इस दौरान जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। 
- मरु महोत्सव की तैयारियों के लेकर मंत्री ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश; केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने नगर पालिका पोकरण सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर रविवार से शुरू होने वाले मरु महोत्सव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार मरु महोत्सव का आगाज़ परमाणु नगरी से हो रहा है, पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो एवं पर्यटन बढाने के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily