Saturday 12 February 2022

ऋषिकुमारो के शारीरिक विकास के लिए खेल सामग्री लगवाई

 ऋषिकुमारो के शारीरिक विकास के लिए खेल सामग्री लगवाई



आसोतरा - पूज्य सतगुरुदेव की प्रेरणा से गुरुदेव वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज के सानिध्य में अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान द्वारा संचालित ब्रह्मर्षि खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल बिजरोल खेडा में उन्नत एवं संस्कारयुक्त शिक्षा के साथ साथ मानसिक तनाव को दूर करने, दिन भर की थकान को भगाने हेतु खेल कूद, मनोरंजन, तथा स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के झूले, योग-व्यायाम एवं कसरत हेतु उपयोगी सामग्री गुरुकुल मैदान में वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज के निर्देशन में आज लगवाई गई । वेदांताचार्य ध्यानाराम जी महाराज ने कहा कि ऋषिकुमारो के शारीरिक व मानसिक विकास के लिये खेलों में प्रतिभाग करना जरूरी है। ऋषिकुमार गुरुकुल में मन लगाकर पढ़ाई करे और खेलों में भी खूब प्रतिभाग करे।ऋषिकुमार शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहे और इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि यही उम्र होती है जब बालकों का सर्वागीण विकास होता है। डॉ लालसिंह राजपुरोहित ने कहा कि खेल जीवन के लिए बेहद जरूरी है। गुरुकुल के समय में सीखी गई बातें जीवन भर काम आती है। इसलिये ऋषिकुमार खूब मन लगाकर पढ़ें और खूब खेलें ताकि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें।


No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily