Friday, 11 February 2022

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने दिया विधानसभा पर धरना दिया




पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने दिया विधानसभा पर धरना दिया माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम मुख्य शासन सचिव को ज्ञापन

न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाॅइज फेडरेशन आॅफ राजस्थान के बेनर तले 22 गोदाम पर आज दिनांक 11 फरवरी 2022 को राजस्थान के कोने-कोने से आये हजारों कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर धरना दिया।
प्रदेश समन्वयक विनोद चैधरी ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर पुरानी पेंशन को जल्दी बहाल नही किया गया तो इस बार राजस्थान के सात लाख कर्मचारी उस दल को मतदान करेगा, जो दल पुरानी पेंशन को बहाल करेगा।
NPSEFR के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि पेंशन को सरकार पर भार बताने वाले राजनेता स्वंय पुरानी पेंशन लेते हैं। कर्मचारियों की पेंशन को षड़यन्त्रपूर्वक भार बताते हैं।
संगठन के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में संगठन अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, विशाल चैधरी, यशवन्त मंडइया, रजनीश खन्ना, ओ पी मीणा, सरोज गोदारा व प्रमिला सिंह शामिल थे।
विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार शीघ्र निर्णय लेकर पुरानी पेंशन बहाली पर कोई निर्णय नहीं लेती है तो 28-29 मार्च को सामूहिक हड़ताल पर 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारी जायेंगे और आर-पार की लड़ाई को लडेंगे।
NPSEFR की जयपुर टीम से जे. पी. कास्वां, मौजी शंकर सैनी व मनोज दुब्बी द्वारा विभिन्न नेताओं को आमंत्रण पत्र दिया।
माननीय विधायक श्री बलवान पूनिया जी द्वारा विधानसभा के साथ-साथ धरना स्थल पर पहुंच कर OPS के पक्ष में समर्थन दिया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily