Saturday 12 February 2022

जिला कलेक्टर ने किया पुलिस थानों का निरीक्षण आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय रखे कायम

 जिला कलेक्टर ने किया पुलिस थानों का निरीक्षण

 आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय रखे कायम





बाड़मेर, 12 फरवरी। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस थाना सदर तथा पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने थाना में बनाए गए स्वागत कक्ष का निरीक्षण किया एवं थानो में सीसी कैमरे लगाने की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने थानो में पुरुष बन्दी गृह, महिला बंदी गृह मालखाना एवं पुलिस बैरकों का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं की पड़ताल की।

इस मौके पर कलेक्टर बन्धु ने कहा की थाने में आने वाले हर परिवादी के साथ के पुलिस सदभावपूर्ण व्यवहार करें। साथ ही प्रत्येक परिवादी को उसकी परिवाद की प्राप्ति रशीद देना सुनिश्चित करे। जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस को आमजन में विश्वास कायम करते हुए अपराधियों में भय कायम करने को कहा। उन्होंने थाना परीक्षेत्र के सभी हथियार लाइसेंसधारकों के लाइसेंस की नियमित जांच करने एवं क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधियों पर सूक्ष्म निगाह रखने को कहा। 

   जिला कलेक्टर ने अपराधों की रोकथाम को पुलिस से सतर्क रहते हुए निरोधात्मक उपाय करने एवं अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ हाईवे पर स्थित ढाबों की नियमित जांच करने के निर्देश दिये। साथ ही नियमित पेट्रोलिंग करने, रात्रि गश्त की हिदायत देते हुए पुलिस नाको की लोकेशन नियमित अंतराल के बाद बदलने को कहा।उन्होंने थानाधिकारी को अपने सम्बंधित उपखंड मजिस्ट्रेट से सतत सवांद रखने, पुलिस मित्रों का सहयोग लेने एवं सीएलजी की बैठकों को नियमित रूप से करवाने के निर्देश दिए।     निरीक्षण के दौरान थानाधिकारी अनिल कुमार, पर्बत सिंह तथा जिला कार्यलय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आम्बा राम बोसिया मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily