Tuesday, 15 March 2022

रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य कार्य नहीं: जाखड़

रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य कार्य नहीं: जाखड़



शहर में मंगलवार को निजी हॉस्पिटल में भर्ती एक शिशु को खून की आवश्यकता पड़ी तो भगत सिंह रक्तदान टीम के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता नेमाराम जाखड़ के पास में एक अनजान व्यक्ति का फोन आता है कि मेरे बेटे को रक्त की अति आवश्यकता है तो नेमाराम तुरंत प्रभाव से निजी अस्पताल पहुंच कर B+ 9वीं बार रक्तदान किया। जाखड़ ने बताया रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य कार्य नहीं है हमारे शरीर में कोई नुकसान नहीं होता है,जरूरतमंद लोगों की जान बचाने में हमारा योगदान जरूर हो जाता है, रक्तदान महादान है और साथ ही जाखड़ ने सभी युवाओं से आग्रह किया कि आप जन्मोत्सव,सालगिरह व कई सामाजिक कार्यक्रमों के दिन रक्तदान कर यादगार बना सकते हैं आपका रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है इस अवसर पर भैराराम प्रजापत,श्रवण कड़वासरा देवेंद्र पोटलिया आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily