शिक्षक पर छात्र को बेहरमी से पीटने का आरोप, परिजनों ने गिड़ा थाने में दी एफआईआर
गिड़ा। गिड़ा थानाक्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक पर छात्र के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं। छात्र के परिजनों ने गिड़ा पुलिस थाने में एक एफआईआर भी दी हैं। गिड़ा थाना हल्के के डूंगराणियों की ढाणी सवाऊ मूलराज निवासी हनुमान राम ने गिड़ा थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र सुरेश राजकीय माध्यमिक विद्यालय बेरीनाडी सवाऊ पदमसिंह कक्षा 7 वीं पढ़ता हैं, विद्यालय में बिना कोई गलती के भी शिक्षक ने बेहरमी से पीटाई कर दी जिससे सुरेश की पीठ पर खून के थक्के जमने के साथ-साथ सूजन भी हैं। हनुमानाराम ने बताया कि 14 मार्च को प्रधानाध्यापक नेनाराम ने मारपीट की तथा सुरेश को डराया धमकाया कि घर जाकर किसी को बता दिया तो और पीटाई होगी और स्कूल से टीसी काट दी जायेगी जिससे अगले तीन सालों तक किसी भी विद्यालय में प्रवेश नही मिलेगा। छात्र सुरेश के पिता की रिपोर्ट पर गिड़ा पुलिस ने छात्र का मेडिकल करवाकर अनुसंधान शुरू किया।
No comments:
Post a Comment