Tuesday, 15 March 2022

राष्ट्र निर्माण हेतु शिक्षा जरूरी -चौहान रा.उ.प्रा.विद्यालय अमरपुरा जसोल में वार्षिकोत्सव मनाया गया।

 राष्ट्र निर्माण हेतु शिक्षा जरूरी -चौहान रा.उ.प्रा.विद्यालय अमरपुरा जसोल में वार्षिकोत्सव मनाया गया।


  जसोल:- स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा जसोल में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का मंगलवार को आयोजन किया गया। समारोह में बालोतरा पंचायत समिति प्रधान भगवत सिंह जसोल, ग्राम पंचायत जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ग्राम विकास अधिकारी श्रीमान सुशील कुमार, पीईईओ जसोल विजयसिंह राजपुरोहित, पूर्व प्रधानाध्यापक मांगाराम  चौधरी , वार्डपंच याकूब खां, भरत कुमार भील  मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई इसके बाद बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रताप सिंह राव द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । ग्राम वासियों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा मंचासीन अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया इसके बाद विद्यालय की बालक बालिकाओं द्वारा राजस्थानी संस्कृति एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई एवं बच्चों द्वारा पिरामिड एवं हिंदी एवं अंग्रेजी भाषण की प्रस्तुति दी गई  प्रधान भगवत सिंह जसोल ने अपने संबोधन में कहा कि  राष्ट्र निर्माण में शिक्षा काफी अहम रोल होता है। शिक्षा सभी को अर्जित करना चाहिए। शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा। सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने कहा कि  शिक्षित होने से दिमाग में विचार पैदा होता है। विचारों से विकल्प और विकल्प से कोई भी सफलता अर्जित कर सकता है कार्यक्रम में भामाशाह ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं विद्यालय की आवश्यकता अनुसार सहयोग किया इस अवसर पर विद्यालय के भामाशाह मांगीलाल गौड़, छोग सिंह इंदा, डूंगर सिंह चौहान, किशोर कुमार, कन्हैयालाल, रावणा अपसा जसोल, वीरराराम तीरगर, खेताराम सुथार सूजाराम देवासी, भंवर लाल प्रजापत फिरोज खान, राणा राम मेघवाल तुलसाराम देवासी , कैलाश सिंह चौहान , संतोष सिंह धांधल आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर भट्टा राम गर्ग, गौतम कुमार माली अंजू बाला, कांता रेगर, रेखा सारण, सुमन सहारण, ज्योति अरोड़ा आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक प्रताप सिंह राव एवं खीम सिंह परिहार ने किया
DSC_6545.JPG

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily