Saturday, 12 March 2022

शिक्षा ही जीवन का आधार- डॉ जाखड़

 शिक्षा ही जीवन का आधार- डॉ जाखड़





धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमथल में वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान, प्रतिभा सम्मान और आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पन्नी देवी चौधरी पूर्व प्रधान धोरीमना व भामाशाह व समाजसेवी प्रेमाराम भादु किसान केसरी स्कूल बाड़मेर ने की कार्यक्रम मुख्य अतिथि अतिथि रामलाल डऊकिया सरपंच भीमथल व प्रधानाचार्य डॉ.रूपसिंह जाखड़ उपस्थित रहे इस शुभ अवसर पर पूर्व प्रधान पन्नी देवी चौधरी ने कहा कि बालिका शिक्षा आज के समय की अति आवश्यक है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा सार्थक होना चाहिए प्रेमाराम भादू ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ने से सफलता जरूर मिलती है  मुख्य अतिथि युवा सरपंच रामलाल डऊकिया ने सभी विद्यार्थियों को अपने माता-पिता की सेवा करने संस्कारवान बनने और भावी जीवन को सफल बनाने की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य डॉ. जाखड़ ने बताया कि इस डिजिटल की दुनिया में विद्यार्थियों को "किताब हाथ में तथा मोबाइल में जेब" में रखने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा ही जीवन का आधार है शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी होना अति आवश्यक है इस दौरान कक्षा 12 की छात्रा मोहनी चौधरी ने बताया कि हमारे गुरुजनों ने हमें गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य क्षेत्रों में भी अनुशासित बनाया है मैं पूरे विद्यालय परिवार के गुरुजनों की आभारी हूं। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम नृत्य, भाषण व नाटक की प्रस्तुतियां दी गई वरिष्ठ व्याख्याता शंकराराम विश्नोई द्वारा मंच संचालन किया गया। इस अवसर पर भामाशाह प्रेमाराम भादु डॉ.रामलाल, भीखाराम मुंढण, भूराराम ढाका, व्याख्याता रूपाराम सियाग भामाशाह किशनाराम भादू , नेमाराम जाणी, सुजानाराम सियाग, अचलाराम चौधरी (प्र.अ). मंगलाराम खिलेरी, चनाराम साहू व्याख्याता, महन कुमार सहित विद्यालय स्टाफ सहित गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily