Saturday, 12 March 2022

शिक्षा से समाज में सुधार हो सकता है _ फतेह खान वार्षिकोत्सव व पूर्व विद्यार्थी सम्मान व भामाशाह सम्मान समारोह करनाणीयों की ढाणी विद्यालय में आयोजित

 शिक्षा से समाज में सुधार हो सकता है - फतेह खान

 वार्षिकोत्सव व पूर्व विद्यार्थी सम्मान व भामाशाह सम्मान समारोह करनाणीयों की ढाणी विद्यालय में आयोजित





दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/अब्दुल रज्जाक

शिव/कानासर- ग्राम पंचायत कानासर की राजकीय प्राथमिक विद्यालय करनाणीयों की ढाणी में वार्षिकोत्सव व पूर्व विद्यार्थी परिषद सम्मान व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित प्राध्यापक भेरु सिंह राजपरोहित ने बताया की विद्यालय में वार्षिकोत्सव समरोह में कक्षा पांचवीं के विद्यार्थीयों को विदाई दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फतेह खान जिला अध्यक्ष फतेह खान ने कहा शिक्षा से समाज में शुधार ला सकते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महेन्द्र जाणी प्रधान शिव ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में अब बहुत बदलाव आया है कानासर सरपंच लक्ष्मण प्रसाद ने कहा इस विद्यालय में अतरिक्त कक्षा कक्ष की घोषणा करता हूँ जहाँ जरूरत होगी वहाँ हाज़िर रहूगा विष्सिट अतिथि रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा शिक्षा के कारण में पश्चिमी राजस्थान की बड़ी विश्वविद्यालय का अध्यक्ष बना अतिथि अब्दुल रज्जाक जिला अध्यक्ष मुस्लिम महासभा बाड़मेर ने कहा अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे शिक्षा से जुड़े हैं उनको मोटीवेशन की जरूरत है पीईयो जय राम जाट ने कहा हमारे पीईयो क्षेत्र में करनाणीयों की विद्यालय क्षेत्र में एक नम्बर पर अभिभावकों एवं अध्यापकों को धन्यवाद देता हूँ इस मौके पर भामाशाह के तौर पर विद्यालय में इन्वर्टर की घोषणा हाजी कम्भीर टीम ने की उपंसरपंच प्रतिनिधि मठार मेहर ने वाटर कूलर की घोषणा की सरपंच लक्ष्मण प्रसाद ने अतरिक्त कक्षा कक्ष की घोषणा की नरपत गोदारा ने सीसीटीवी कैमरे की घोषणा की अब्दुल रज्जाक ने बच्चों के लिए पाठ्यक्रम वितरण की घोषणा की सभी भामाशाह का सम्मान विद्यालय परिवार ने किया इस मौके पर अध्यापक गण जय राम जाट, बाबू लाल, भेरु सिंह, अजय यादव, ओमप्रकाश, लक्ष्मण कुमार, देवी दास, तिलोक नाथ, चन्दना राम आदि ग्रामीण में भवरु खान पूर्व सरपंच, लक्ष्मण प्रसाद सरपंच, तेजा राम युवा काग्रेस शिव,जमे खान, न्याले खान, हाजी शकूर, मीरे खान, मौलाना निजामुद्दीन, सरीफ खान, अदरीम खान, अब्दुल रज्जाक, मठार मेहर, कासब मेहर, हाजी कम्भीर, कसाम मेहर, नवाब मेहर, बिलाल खान, मोहन लाल, सुभान खान, खान मोहम्मद, अनवर खान, रमजान खान, गनी खान, मनू मेहर, नरपत गोदारा, अब्दुल खान, शाह मोहम्मद, जपू मेहर, बचाया खान, रोशन खान, आदि मौजूद रहे मंच का संचालन भेरू सिंह व पवन कुमार ने किया
शिव/कानासर- ग्राम पंचायत कानासर की राजकीय प्राथमिक विद्यालय करनाणीयों की ढाणी में वार्षिकोत्सव व पूर्व विद्यार्थी परिषद सम्मान व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित प्राध्यापक भेरु सिंह राजपरोहित ने बताया की विद्यालय में वार्षिकोत्सव समरोह में कक्षा पांचवीं के विद्यार्थीयों को विदाई दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फतेह खान जिला अध्यक्ष फतेह खान ने कहा शिक्षा से समाज में शुधार ला सकते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महेन्द्र जाणी प्रधान शिव ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में अब बहुत बदलाव आया है कानासर सरपंच लक्ष्मण प्रसाद ने कहा इस विद्यालय में अतरिक्त कक्षा कक्ष की घोषणा करता हूँ जहाँ जरूरत होगी वहाँ हाज़िर रहूगा विष्सिट अतिथि रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा शिक्षा के कारण में पश्चिमी राजस्थान की बड़ी विश्वविद्यालय का अध्यक्ष बना अतिथि अब्दुल रज्जाक जिला अध्यक्ष मुस्लिम महासभा बाड़मेर ने कहा अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे शिक्षा से जुड़े हैं उनको मोटीवेशन की जरूरत है पीईयो जय राम जाट ने कहा हमारे पीईयो क्षेत्र में करनाणीयों की विद्यालय क्षेत्र में एक नम्बर पर अभिभावकों एवं अध्यापकों को धन्यवाद देता हूँ इस मौके पर भामाशाह के तौर पर विद्यालय में इन्वर्टर की घोषणा हाजी कम्भीर टीम ने की उपंसरपंच प्रतिनिधि मठार मेहर ने वाटर कूलर की घोषणा की सरपंच लक्ष्मण प्रसाद ने अतरिक्त कक्षा कक्ष की घोषणा की नरपत गोदारा ने सीसीटीवी कैमरे की घोषणा की अब्दुल रज्जाक ने बच्चों के लिए पाठ्यक्रम वितरण की घोषणा की सभी भामाशाह का सम्मान विद्यालय परिवार ने किया इस मौके पर अध्यापक गण जय राम जाट, बाबू लाल, भेरु सिंह, अजय यादव, ओमप्रकाश, लक्ष्मण कुमार, देवी दास, तिलोक नाथ, चन्दना राम आदि ग्रामीण में भवरु खान पूर्व सरपंच, लक्ष्मण प्रसाद सरपंच, तेजा राम युवा काग्रेस शिव,जमे खान, न्याले खान, हाजी शकूर, मीरे खान, मौलाना निजामुद्दीन, सरीफ खान, अदरीम खान, अब्दुल रज्जाक, मठार मेहर, कासब मेहर, हाजी कम्भीर, कसाम मेहर, नवाब मेहर, बिलाल खान, मोहन लाल, सुभान खान, खान मोहम्मद, अनवर खान, रमजान खान, गनी खान, मनू मेहर, नरपत गोदारा, अब्दुल खान, शाह मोहम्मद, जपू मेहर, बचाया खान, रोशन खान, आदि मौजूद रहे मंच का संचालन भेरू सिंह व पवन कुमार ने किया

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily