Thursday, 3 March 2022

बालाजी मंदिर के वार्षिक महोत्सव में उमड़ा आस्था का ज्वार जयकारों के बीच चढ़ी ध्वजाएं कई जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत

 बालाजी मंदिर के वार्षिक महोत्सव में उमड़ा आस्था का ज्वार जयकारों के बीच चढ़ी ध्वजाएं कई जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत

 




जसोल के होली चौक स्थित चमत्कारी बालाजी मंदिर का वार्षिक महोत्सव बुधवार को मार्च को सम्पन्न हुआ। पूर्व संध्या पर स्थानीय कलाकारो द्वारा लाल लंगोटों बाला हाथ मे गोटो, ठुमक ठुमक चले अंजनी रो लाल, बाला चुंदरी, शिव विवाह आदि सुमधुर भजनो की प्रस्तुतिया दी गयी। बालाजी नवयुवक मण्डल के मीडिया प्रभारी केवल सियोटा ने बताया कि भजन संध्या के अगली सुबह हवन अनुष्ठान किया गया। 108 कन्याओ द्वारा मुख्य मार्गो से कलश यात्रा निकाली गयी। बालाजी नवयुवक मण्डल द्वारा सभी कन्याओ का बहुमान किया गया। तत्पच्शात मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई।

    सियोटा ने बताया कि मंदिर के सभी कार्यक्रम के साथ ही सभी श्रद्धालुओ के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रमों में पंचायत समिति प्रधान भगवत सिंह जसोल, सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, नि॰भू॰अ॰ बेसराराम, शांतिलाल सुथार, शंकरलाल माजीवाला, कमेटी के समस्त कार्यकर्ताओ सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मण्डल अध्यक्ष पुखराज बालोदिया द्वारा सभी जन प्रतिनिधियों का बहुमान किया गया। इस अवसर पर मांगीलाल, सुजाराम, मंगलाराम, बाबूलाल, पारसमल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily