Wednesday 27 April 2022

पचपदरा पेयजल की समस्या से परेशान सैकड़ो महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय का किया घेराव, मटकियां फोड़ अधिकारियो को सुनाई खरी खोटी,आश्वासन के बाद मामला शांत


पेयजल की समस्या से परेशान सैकड़ो महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय का किया घेराव, मटकियां फोड़ अधिकारियो को सुनाई खरी खोटी,आश्वासन के बाद मामला शांत




पचपदरा /
पचपदरा मंडापुरा में पिछले कई महीनों से अनियमित पेयजल सप्लाई को लेकर बुधवार को महिलाओ का गुस्सा फूट गया। पचपदरा सरपंच पूजा राठौड़ के नेतृत्व में पचपदरा वार्ड न.1,2,3,4,15 से सैकड़ो महिलाओं व पुरुषों ने जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने कार्यालय का घेराव कर मटकियां फोड़कर नारेबाजी करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को खरी खोटी भी सुनाई। बाद में जलापूर्ति से परेशान महिलाओ ने जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर पुतला जला नारेबाजी की।
पचपदरा में पिछले 12 माह से अनियमित पेयजल सप्लाई के चलते लोगों को पेयजल समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पिछले दिनों मंडापुरा ग्राम पंचायत में हुई जिला कलक्टर की जनसुनवाई में शिकायत भी की लेकिन समस्या जस की तस ही है।
महिलाओ का कहना है कि कई बार जलदाय विभाग, तहसील, स्थानीय विधायक से कई बार शिकायत की लेकिन किसी ने समस्या का कोई समाधान नही किया। जिसके चलते भीषण गर्मी में पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
 वार्ड नं 1 वार्ड पार्षद रीना जापाणी ने बताया अनियमित जलापूर्ति से आमजन त्रस्त हे, मीठे पानी की सप्लाई हुए महीनों हो गए, इसके साथ साथ फीके पानी की सप्लाई भी नही हो रही हे, कई बार बिना सूचना दिए रात को 12 से 3 बजे के बीच पानी सप्लाई दी जा रही हे जिससे सभी लोग जरूरत का पानी भी स्टोरेज नही कर पाते हे। जिसके चलते गरीब तबके के लोगो को मजबूरन महंगे दामों में पेयजल खरीदना पड़ रहा है। जबकि जलदाय विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है।
बुधवार को इस कॉलोनी के महिलाओं पुरुषों में गुस्सा फूट पड़ा पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग का घेराव कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देख जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस को बुलाना पड़ा। बाद मे सहायक अभियंता ने पेयजल आपूर्ति नियमित करने के आश्वाशन के बाद ही आक्रोशित महिला पुरुष हटने को तैयार हुए।
विगत कुछ दिन पहले मंडापुरा ग्राम पंचायत भवन में जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से अवगत करवाया था जिसमे ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया था कि बालोतरा से पचपदरा मीठे पानी की सप्लाई देने वाली मुख्य लाइन से दर्जनों अवैध कनेक्शन जुड़े हैं, जो जनता के हक का पानी चोरी कर महंगे दामों में बेच रहे हे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही हे, इस दौरान जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये थे। आज महिलाओ के धरना प्रदर्शन के दौरान पुन ये अवैध कनेक्शन की शिकायत की तो सहायक अभियंता मनु शर्मा ने बताया कि हमने इस मुख्य लाइन से 3 अवैध कनेक्शन पकड़कर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन अभी तक एफआईआर तक दर्ज नही हुई हे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily