Wednesday 27 April 2022

असाडा व जागसा का आयोजन किया गया जिसमें खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजयसिंह के द्वारा निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई:

असाडा व जागसा का आयोजन किया गया जिसमें खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजयसिंह के द्वारा निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई





 कुल ANC रजिस्ट्रेशन,12 सप्ताह से पहले रजिस्ट्रेशन,3 ANC पूर्ण कितनी गर्भवती महिलाओं के हुई और कुल ANC रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष एचआईवी की जांच , पूर्ण टीकाकरण व 
, मीजल्स रूबेला 1st डोज के सापेक्ष मीजल्स रूबेला 2nd डोज की स्थिति
,मिशन सुरक्षा चक्र के तहत चयनित किए गए कुपोषित बच्चों की मेडिकल जांच करना,  एनीमिया एवं कुपोषण पर समीक्षा की, अति जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं (high risk pregnancy) की पहचान करना व 
माह की MPR की बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई और मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई और डॉ प्रेम प्रजापत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र असाडा ने तीन दिवस के भीतर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए व डॉ असफाक जागसा ने भी एएनसी और टीकाकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजय सिंह ने मई के प्रथम सप्ताह में पुनः समीक्षा करने को कहा गया उक्त बैठक में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,बीएचएस सौरभ पंवार,पीएचएस श्याम सुन्दर, एलएचवी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ, ऑपरेटर व आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily