यंग इंडिया के बोल सीजन -2 का पोस्टर विमोचन आज बाड़मेर जिले में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी जी के आवास पर किया गया जिले में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा यंग इंडिया बोल सीजन 2 कि लॉन्चिंग की गई जिसमें महेंद्र जी चौधरी जिला प्रमुख बाड़मेर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाड़मेर लक्ष्मण गोदारा , महावीर जी जैन पार्षद नगर परिषद बाड़मेर ,नरेश देव सारण नगर परिषद पार्षद, बिंजा राम गोदारा एडवोकेट, रायचंद छात्र नेता, अशोक जी सरपंच जाजड़ा ,रेखाराम मूंढण छात्र नेता ,चेतन जी चौधरी छात्र नेता तथा विपिन नूनिया यंग इंडिया के बोल प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता एवं पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने पोस्टर विमोचन किया। इससे पूर्व में इंडिया बोल के तहत पूरे भारत से हजारों युवाओं का रजिस्ट्रेशन कर उनका साक्षात्कार किया उसके बाद में जिलों व विधानसभाओं में प्रवक्ताओं के रूप में नियुक्ति दी गई ! सीजन-1 की सफलता व युवाओं की मांग पर सीजन 2 का आगाज किया गया है जिसमें राजनीति से वंचित युवाओं को उचित मंच देने के लिए पूरे देश में यह अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज बाड़मेर में पोस्टर विमोचन किया गया और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से युवाओं को जोड़ने के लिए उचित मंच युवाओं को देने का कार्य भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है
पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment