इसी क्रम में महादेव कॉलेज के प्रांगण में पौधे लगाए गए जिसे महाविद्यालय द्वारा एक पौधा गोद लिया गया गया इस अनूठी पहल का समिति सचिव एडवोकेट लोकेश चौधरी, स्टाफ भारत भारत भूषण चौहान, कविता जोशी एवं मोहनलाल चंद्रपाल, मनोज कुमार, मोहनलाल सियाग, मोहन लहुआ तथा विद्यार्थी ठाकराराम जगदीश देवेंद्र सिंह रेखा राम कमला दिव्या भावना चौधरी मीना लेहरों गणेश कुमार थानाराम विक्रम कड़वासराआदि समस्त विद्यार्थियों ने पश्चिमी राजस्थान को हरा-भरा करने एवं हर तरह के सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा इस कार्य को सफल बनाने के लिए हर संभव योगदान करने का संकल्प लिया गया पश्चिमी राजस्थान को हरा-भरा करने की मुहिम में महादेव कॉलेज बायतु भी जुड़ा।
पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Sunday, 29 May 2022
महादेव कॉलेज बायतू में हुआ पौधारोपण व व्याख्यान
बायतु । महावीर शिक्षा एवं सेवा संस्थान द्वारा संचालित अरणेश्वर धाम के पास स्थित महादेव कॉलेज बायतु में वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग की भयावहता के बीच जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल को आगे बढ़ाते हुए विभाग के तत्वाधान में ग्रीन रीचर्स ग्रीन केंपस मिशन में महादेव कॉलेज बायतु भी जुड़ा। इस दौरान मिशन के समन्वयक एवं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि मिशन का मुख्य विषय प्लांट मोर ब्रीथ प्योर लिव मोर रखा गया है इसी मिशन में आज महादेव कॉलेज बायतु के विद्यार्थियों को उनके नाम के आधार पर पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया और उससे शपथ ली गई कि जब तक वह महाविद्यालय में अध्ययन करेंगे तब तक उस पौधे की देखभाल करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment