Sunday 29 May 2022

महादेव कॉलेज बायतू में हुआ पौधारोपण व व्याख्यान

बायतु । महावीर शिक्षा एवं सेवा संस्थान द्वारा संचालित अरणेश्वर धाम के पास स्थित महादेव कॉलेज बायतु में वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग की भयावहता के बीच जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल को आगे बढ़ाते हुए विभाग के तत्वाधान में ग्रीन रीचर्स ग्रीन केंपस मिशन में महादेव कॉलेज बायतु भी जुड़ा। इस दौरान मिशन के समन्वयक एवं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि मिशन का मुख्य विषय प्लांट मोर ब्रीथ प्योर लिव मोर रखा गया है इसी मिशन में आज महादेव कॉलेज बायतु के विद्यार्थियों को उनके नाम के आधार पर पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया और उससे शपथ ली गई कि जब तक वह महाविद्यालय में अध्ययन करेंगे तब तक उस पौधे की देखभाल करेंगे। 
इसी क्रम में महादेव कॉलेज के प्रांगण में पौधे लगाए गए जिसे महाविद्यालय द्वारा एक पौधा गोद लिया गया गया इस अनूठी पहल का समिति सचिव एडवोकेट लोकेश चौधरी, स्टाफ भारत भारत भूषण चौहान, कविता जोशी एवं मोहनलाल चंद्रपाल, मनोज कुमार, मोहनलाल  सियाग, मोहन लहुआ तथा विद्यार्थी ठाकराराम जगदीश देवेंद्र सिंह रेखा राम  कमला दिव्या भावना चौधरी मीना लेहरों गणेश कुमार थानाराम विक्रम कड़वासराआदि समस्त विद्यार्थियों ने पश्चिमी राजस्थान को हरा-भरा करने एवं हर तरह के सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा इस कार्य को सफल बनाने के लिए हर संभव योगदान करने का संकल्प लिया गया पश्चिमी राजस्थान को हरा-भरा करने की मुहिम में महादेव कॉलेज बायतु भी जुड़ा।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily