Saturday, 28 May 2022

डॉ ललित के पंवार ने ज्ञान दिशा स्कूल में पौधारोपण किया

डॉ ललित के पंवार ने ज्ञान दिशा स्कूल में पौधारोपण किया


राजस्थान लोक सेवा आयोग के  पूर्व चेयरमैन डॉ ललित के पंवार ने ज्ञान दिशा स्कूल में पौधारोपण किया एवं विद्यालय प्रगति एवम शिक्षा कार्य की जानकारी प्राप्त की । ज्ञान दिशा विद्यालय परिसर में पौधारोपण करते  हुए डॉ पवार ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ,पौधारोपण के माध्यम से वसुंधरा को हरी-भरी बनाने का प्रयास करना चाहिए, जन्म दिवस एवं खुशी के अवसरों के साथ ही अपने आवास एवं व्यवसाय  स्थलों पर भी पौधारोपण करना चाहिए। विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष लालचंद पटवारी ने पवार का  साफा पहनाकर स्वागत किया ।  प्रधानाचार्य विशाल पटवारी ने विद्यालय में शिक्षाके साथ ही विभिन्न माध्यम से छात्रों की प्रतिभा को विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी  प्रदान की, विद्यालय परिसर में प्रारंभ से ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ  पौधारोपण कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया। विशेष अतिथि नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन , पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दामोदर व्यास ,महावीर इंटरनेशनल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया एवं विद्यालय विकास समिति के सदस्यों ने पौधारोपण किया। सचिव श्वेता ने आभार ज्ञापित किया ,विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily