कस्बा बींजासर में अनाज के गोदाम से जीरा व ईसब चोरी की वारदात का खुलासा,
तीन आरोपी गिरफ्तार
चौहटन। पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री धर्मेन्द्र डुकिया वृत्ताधिकारी वृत्त चौहटन के सुपरविजन में भंवराराम उ॰नि॰ थानाधिकारी पुलिस थाना बींजराड़ के नेतृत्व में गठित विषेष टीम द्वारा सरहद बींजासर में स्थित प्रार्थी भोमसिंह चारण निवासी बींजासर के अनाज के गोदाम से जीरे व ईसब के कट्टे चुराकर ले जाने के प्रकरण में गहनात से अनुसंधान करते हुए तकनीकी व आसूचना से प्रकरण में सरीक मुलजिम 1. महेशाराम पुत्र उम्मेदाराम जाति मेघवाल उम्र 22 वर्ष पैशा मजदूरी निवासी बींजासर 2. नखताराम पुत्र गोदाराम जाति मेघवाल उम्र 20 वर्ष पैशा मजदूरी निवासी बींजासर व 3. टिकमाराम पुत्र प्रतापाराम उर्फ पताराम जाति भील उम्र 22 वर्ष पैशा मजदूरी निवासी बावड़ी कला पुलिस थाना चौहटन को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से 01 क्विंटल 15 किलो ईसब की बरामदगी की गई है।
No comments:
Post a Comment