Saturday 25 June 2022

बाड़मेर में पहली बार किसी नेता को सुनने के लिए सुबह 5 बजे तक बैठे रहे समर्थक अग्रिपथ के विरोध में हनुमान बेनीवाल का दौरा, बालोतरा सुबह 5 बजे पहुंचे

बाड़मेर में पहली बार किसी नेता को सुनने के लिए सुबह 5 बजे तक बैठे रहे समर्थक

अग्रिपथ के विरोध में हनुमान बेनीवाल का दौरा, बालोतरा सुबह 5 बजे पहुंचे

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क                                                                                                  बालोतरा। हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा सेना भर्ती नियमों में बदलाव कर नई भर्ती नीति अग्रिपथ के नाम से जारी होने के बाद से देश भर में विरोध चल रहा हैं। राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मुखर होकर विरोध कर रही हैं और 27 जून को जोधपुर में विशाल युवां हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा हैं, उसी को लेकर हनुमान बेनीवाल शनिवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे। हनुमान बेनीवाल का कार्यक्रम इतना व्यस्तम रहा कि बालोतरा में रात 10 बजे का कार्यक्रम था लेकिन रविवार सुबह तक समर्थक इंतजार करते रहे। हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को बायतू,बाड़मेर, धनाऊ, चौहटन, सेड़वा, धोरीमन्ना, रामजी के गोल और रात में करीब 1 बजे जालोर के सांचौर में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद रात्रि में 3.30 बजे सिणधरी पहुंचे। सिणधरी में जनसभा को संबोधित करने के बाद रविवार सुबह करीब 5 बजे बालोतरा पहुंचे, इस दौरान सैकड़ो बेनीवाल समर्थक शनिवार शाम 10 बजे से बालोतरा के नया बस स्टेंड सभा स्थल पर डटे रहे। बाड़मेर जिले में यह पहला मौका रहा जब किसी राजनेता की सभा सुबह 5 बजे हुई और समर्थक जोश जूनून के साथ नेता को सुनने के लिए उमड़ रहे थे। 




विरोध की हवा ने बालोतरा सभा में फंू की जान

शनिवार की शाम को सोश्यल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ जिसमें बालोतरा में बेनीवाल के विरोध का जिक्र था, पोस्टर वायरल होने के बाद बेनीवाल समर्थक बालोतरा के नया बस स्टेंड पर पहुंचना शुरू हो गये। विरोध के बातों को लेकर बेनीवाल समर्थकों में और जान फंूक दी जो रात 10 बजे तक गिने चुने लोग नजर आ रहे थे जो रात ढलते-ढलते बढ़ते गये,वहीं दूसरी ओर जोधपुर से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, राजूराम खोजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बालोतरा पहुंच गये जिससे भी बालोतरा में बेनीवाल समर्थकों का हौंसला बढ़ता गया।




भारी पुलिस जाब्ता रहा तैनात, एएसपी, डीएसपी, एसडीएम रात भर सभा पर नजर बनाये रखी

बालोतरा में बेनीवाल के विरोध की जानकारी प्रशासन और पुलिस को मिलने पर किसी प्रकार की अनहोनी नही हो इसको लेकर बालोतरा, मंडली, पचपदरा थाने के जाब्ते के साथ बाडमेर पुलिस लाईन से भी जाब्ता तैनात किया गया। रात भर बालोतरा बालोतरा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, एएसपी नितेश आर्य, बालोतरा डीएसपी धनफूल मीना, तहसीलदार प्रवीण चारण सभा पर नजर बनाये हुए रहे। सुबह पौने 6 बजे बेनीवाल की सभा समाप्त होने पर सभी ने राहत की सांस ली। सुरक्षा के लिहाज से सभा स्थल को चोरो तरफ से कवर करने के साथ-साथ आस-पास की बड़ी बिल्डिंगों पर भी पुलिस जवान तैनात किये गये। लेकिन विरोध की बात सिर्फ सोश्यल मीडिया तक ही सीमित रही, किसी भी तरह का कोई विरोध नही हुआ।

SINDHARI

SINDHARI

बालोतरा में सभा को सफल बनाने के लिए कल्याणपुर ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली, पाटोदी ब्लॉक अध्यक्ष समेखां, गिड़ा ब्लॉक अध्यक्ष(युवा) ओमप्रकाश बैरड़, चैनाराम पाबड़ा, जसराज धतरवाल, गणपत जांणी, सताराम सारण वहीं सिणधरी में मगाराम बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे रहे। 


No comments:

Post a Comment

divya panchayat