ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बाड़मेर
शनिवार को ओबीसी अभ्यर्थियों ने ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करवाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट मुख्याल पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। युवाओं ने कहा कि सरकार आरक्षण से छेड़छाड़ करके विसंगतियां उत्पन्न कर रही है। इसके कारण बेरोजगारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों ने ओबीसी कैटेगरी में भूतपूर्व सैनिकों का कोटा 12.5 फीसदी फिक्स करने, पूर्व भर्तियों के पीड़ित बेरोजगारों के पद बहाल करने, हॉरिजेंटल आरक्षण की जगह वर्टिकल आरक्षण लागू करने, ओबीसी की बड़ी जनसंख्या को मध्य नजर रखते हुए ओबीसी का आरक्षण 27 फीसदी करने की मांग की। शाम को सीएमओ की पहल पर गुरुवार को जयपुर में कार्मिक विभाग प्रमुख सचिव हेमंत गेरा से प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई थी।वार्ता में जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मिल भी मौजूद रहे। करीब एक घंटे चली वार्ता विफल रही। इसके बाद सरकार को एक महीने का समय दिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने मांगें पूरी नहीं होने पर जून में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
No comments:
Post a Comment