Saturday, 4 June 2022

ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन




बाड़मेर
शनिवार को ओबीसी अभ्यर्थियों ने ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करवाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट मुख्याल पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। युवाओं ने कहा कि सरकार आरक्षण से छेड़छाड़ करके विसंगतियां उत्पन्न कर रही है। इसके कारण बेरोजगारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों ने ओबीसी कैटेगरी में भूतपूर्व सैनिकों का कोटा 12.5 फीसदी फिक्स करने, पूर्व भर्तियों के पीड़ित बेरोजगारों के पद बहाल करने, हॉरिजेंटल आरक्षण की जगह वर्टिकल आरक्षण लागू करने, ओबीसी की बड़ी जनसंख्या को मध्य नजर रखते हुए ओबीसी का आरक्षण 27 फीसदी करने की मांग की। शाम को सीएमओ की पहल पर गुरुवार को जयपुर में कार्मिक विभाग प्रमुख सचिव हेमंत गेरा से प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई थी।वार्ता में जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मिल भी मौजूद रहे। करीब एक घंटे चली वार्ता विफल रही। इसके बाद सरकार को एक महीने का समय दिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने मांगें पूरी नहीं होने पर जून में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily