Saturday, 4 June 2022

फिर सक्रिय हुए बकरी चोर, दूधवा में पशु बाडा किया खाली

 फिर सक्रिय हुए बकरी चोर, दूधवा में पशु बाडा किया खाली

दिव्य पंचायत हिन्दी समाचार पत्र



बालोतरा। क्षेत्र में एक बार फिर बकरी चोर सक्रिय हो गये हंैं, बकरी चोरी फिर से ग्रामीण क्षेत्रों के पशुबाड़ों को खाली कर रहे है। ताजा मामला दूदवा क्षेत्र का हैं जहां पर गत दिनों एक पशु बाड़े से 12 बकरियां चुरा कर अज्ञात चोर ले गये। पुलिस थाने मे दी रिपोर्ट में  लाखाराम मेगवाल पुत्र राजुराम मेगवाल दुदवा लाछार ने बताया कि उसके घर के बाहर बने बकरियो का बाडा मे से दिनाक 29 मई के रविवार की रात्री को बाडे मे बंधी 12 बकरिया जो की रात्री को चोरी हो गई सुबह बाडे मे दूध के लिए गये तो बाडा पुरा खाली था इधऱ उधऱ पता लगाने कि पुरी कोशिश कि गई लेकिन कोई पता नही लगा। पुलिस ने  जुर्म धारा 379 भादस मामला दर्ज कर तफतीश हवाले  खंगाराराम हैडकानिस्टेबल को सुपुर्द की। 


No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily